गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक पार्टियां प्रचार में अपनी जान फूंक रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि इतने राज्यों में कांग्रेस को क्यों नकार दिया गया? क्योंकि वो लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे थे.
पढ़ाई, कमाई और दवाई पर फोकस
रैली में पीएम मोदी ने यह बताने की कोशिश की कि उनकी सरकार हर उम्र के लोगों का ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के लिए पढ़ाई, युवाओं के लिए कमाई और बुजुर्गों के लिए दवाई पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में हमने एजुकेशन सेक्टर को बदल कर रख दिया है.
पीएम ने कहा कि जब से गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी है, राज्य लगातार रोजगार के अवसरों की तरफ बढ़ रहा है. गुजरात ने देश के कई हिस्सों से लोगों को खींचा है.
We are focusing on Padhai for students, Kamai for the youth and Davai for the elderly. We have transformed the education sector in Gujarat: PM Narendra Modi in Jamnagar #GujaratElection2017 pic.twitter.com/xIKAWa21w8
— ANI (@ANI) December 4, 2017
'सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी कांग्रेस'
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एयरफोर्स में ऊंचे पद पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि देश में हुए 26/11 हमले के बाद वो तत्कालीन प्रधानमंत्री से मिले थे और उनसे सर्जिकल स्ट्राइक करने के बारे में कहा था, लेकिन दुख की बात है कि इस समय सरकार ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. वहीं जब उरी हमला हुआ तब हमने आतंकियों को करारा जवाब दिया था. मोदी ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी है.
बता दें कि इससे पहले धर्मपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर भी निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, पार्टी नहीं कुनबा है और हमारे लिए देश बड़ा है. उन्होंने ये भी कहा कि बादशाह को पता होता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा. मोदी ने ये भी कहा कि औरंगजेब राज उन्हें मुबारक हो.