scorecardresearch
 

जब राहुल ने छोटी बच्ची के हाथ से खाई रोटी...प्याज और मिर्च

रैली में शामिल होने पहुंचे राहुल ने यहां एक बच्ची के हाथों से रोटी, प्याज और मिर्च खाई. राहुल जब स्टेज पर मौजूद थे, तभी वहां दो बच्चियां आईं. उनके हाथ में टिफिन थे. इन बच्चियों ने राहुल को रोेटी खिलाई.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

गुजरात विधानसभा का चुनावी रण बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. दो दशकों से सूबे की सत्ता से दूर कांग्रेस अब राहुल गांधी के नेतृत्व में नई जान फूंक रही है. यहां तक कि कांग्रेस बीजेपी विरोधियों को लामबंद करने में भी कायमाब होती नजर आ रही है.

इसी प्रक्रिया के तहत सोमवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गांधीनगर पहुंचे जहां उन्होंने ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के साथ मंच साझा किया. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राहुल ने यहां एक छोटी बच्ची के हाथ से खाना भी खाया.

गांधीनगर में अल्पेश ठाकोर की नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली में शामिल होने पहुंचे राहुल ने यहां एक बच्ची के हाथों से रोटी, प्याज और मिर्च खाई. दरअसल, राहुल जब स्टेज पर मौजूद थे, तभी वहां दो बच्चियां आईं. उनके हाथ में टिफिन थे. इन बच्चियों ने राहुल को रोेटी खिलाई. 

Advertisement

वहीं रैली को संबोधित करते हुए अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मुझे तख्तो-ताज की जरूरत नहीं है. मैंने कांग्रेस से सिर्फ अपने लोगों के लिए सम्मान मांगा है. उन्होंने कहा कि अल्पेश ठाकोर मरते मर जाएगा, लेकिन कभी विश्वासघात नहीं करेगा.

इसके बाद राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने मोदी सरकार पर युवाओं के लिए रोजगार पैदा न कर पाने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार पर किसानों की न सुनने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात के तीनों युवा नेताओं ने अपने साथ आकर चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद अल्पेश ठाकोर ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस के ऑफर को स्वीकार किया था. हालांकि, उन्होंने पूरे तरीके से अपने पत्ते नहीं खोले थे. जिसके बाद सोमवार को राहुल गांधी ने हार्दिक पटेल से भी मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement