scorecardresearch
 

मंदिर में क्या मांगा? राहुल गांधी बोले- गुजरात की जनता के लिए सुनहरा भविष्य

गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा निकली है. जिस भी मंदिर में गया हूं, गुजरात की जनता के लिए सुनहरा भविष्य मांगा है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुूल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुूल गांधी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अपनी हर यात्रा में मंदिर में जाकर माथा टेका और दर्शन किया. राहुल ने राज्य में चुनावी प्रचार का आगाज द्वारकाधीश मंदिर से किया था. गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा निकली है. जिस भी मंदिर में गया हूं, गुजरात की जनता के लिए सुनहरा भविष्य मांगा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,'मैं मंदिर जाता रहता हूं, उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर गया वो गुजरात में तो है नहीं. गुजरात में हमारी चुनावी यात्रा लगी थी. यहां मौका लगा गया है, मंदिर गया और मुझे अच्छा लगा. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं मंदिर जाता रहता हूं.

राहुल ने कहा कि जिस भी मंदिर में गया हूं, गुजरात की जनता के लिए सुनहरा भविष्य मांगा है. प्रदेश के युवा, किसान को अच्छा भविष्य मिले. इसकी मैंने कामना की है.  

Advertisement

बीजेपी की थ्योरी है कि मै मंदिर नहीं जाता हूं:राहुल

राहुल ने कहा कि मंदिर में जाना मना है क्या? बीजेपी की थ्योरी है कि मैं मंदिर नहीं जाता हूं. आप देखिए तो मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं.

बात दें कि राहुल के मंदिर जाने पर बीजेपी ने भी सवाल खड़ा किया है. लेकिन राहुल ने उसके जवाब में कहा था कि मै शिव भक्त हूं. इतना ही नहीं केवल गुजरात के मंदिर जाने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि क्या केदारनाथ को भूल गए. केदारनाथ नहीं गया था मैं. क्या वो गुजरात में है.

Advertisement
Advertisement