गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के इस्तीफ के खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोलंकी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए इस्तीफे की खबरों को खारिज कर दिया.
अपने प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की अफवाह पर कांग्रेस ने सीधे-सीधे बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह घबराहट में सोशल मीडिया पर झूठ फैला रही है. विपक्षी दल ने कहा कि इस मुद्दे की शिकायत वह चुनाव आयोग से करेगा.
पत्र में कथित तौर पर सोलंकी के हस्ताक्षर हैं जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित कर लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि सोलंकी पार्टी द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से आहत होकर राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं, जिसमें टिकट का बंटवारा भी शामिल है.
A Fake resignation letter is going around on Social Media with my signature, claiming that I have resigned from the Presidentship of @INCGujarat. It is completely fake & I have issued no such letter. I am a loyal soldier of the party & will always remain so. 1/2
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 23, 2017
BJP is nervous & rattled by the surging popularity of @INCGujarat & as people of all section are coming together to root out its Anti-People Govt out of sheer desperation they are spreading such lies on Social media to deflect from the real issues. 2/2
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 23, 2017
सोशल मीडिया में इस लेटर के वायरल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पत्र फर्जी है और कांग्रेस के साथ शरारत की गई है. हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. इससे पहले कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी हुई थी, जिसे बाद में कांग्रेस ने खारिज कर दिया था.