scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: कैसे 'चायवाला' से बैकफुट पर चली गई कांग्रेस

कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में कैंपेन के दौरान ताबड़तोड़ यात्राएं की. पॉलिटिकल एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, इन यात्राओं से कांग्रेस के फेवर में माहौल भी बनने लगा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisement

कांग्रेस के यूथ विंग की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को 'चायवाला' बताने के बाद से ही गुजरात चुनाव में कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है. पीएम मोदी भी कांग्रेस की इस गलती का फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. मोदी अपने प्रचार के पहले दिन से ही चायवाला को हमलावर नजर आए. उन्‍होंने अपने भाषण में कहा भी कि, 'मैंने चाय बेची है, देश नहीं बेचा.' मोदी शब्‍द से जनता के बीच ये संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस गरीबों को खिलाफ है और वो उस तबके से आते हैं इस लिए उन्‍हें कांग्रेस नापसंद करती है.

राहुल के प्रचार पर भारी पड़ा 'चायवाला'

कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में कैंपेन के दौरान ताबड़तोड़ यात्राएं की. पॉलिटिकल एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, इन यात्राओं से कांग्रेस के फेवर में माहौल भी बनने लगा था.

Advertisement

राहुल गांधी का जीएसटी को गब्‍बर सिंह टैक्‍स बताना और नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरना भी काफी हद तक हिट हुआ था. अपनी यात्राओं के दौरान राहुल ने कभी भी मोदी पर पर्सनल अटैक नहीं किया. वो मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रहे थे और इसी से चुनाव में फायदा हासिल करना चाह रहे थे.

तभी यूथ कांग्रेस की ओर से मोदी को लेकर 'चायवाला' मेमे सामने आया. इस मेमे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू किया. हालांकि, इस मेमे से कांग्रेस ने अपना पल्‍ला झाड़ने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया. इस वजह से राहुल के प्रचार पर 'चायवाला' मेमे भारी पड़ा और कांग्रेस इस मुद्दे पर बैकफुट पर चली गई.  

मोदी ने प्रचार में बनाया मुद्दा

पीएम मोदी ने सोमवार (27 नवंबर) से अपने गृह राज्‍य गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. अपने प्रचार के पहले ही दिन मोदी ने 'चायवाला' को मुद्दा बना लिया. मोदी ने राजकोट की रैली में कहा, 'कांग्रेस मुझे नापसंद करती है, क्‍योंकि मैं गरीब परिवार से हूं. इसलिए नापसंद करती है. हां, एक गरीब परिवार का व्‍यक्‍ति देश का प्रधानमंत्री बन गया है. हां, मैंने चाय बेची है, लेकिन मैंने देश बेचने का पाप नहीं किया. मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं, वे गरीबों का मजाक न उड़ाएं.'

Advertisement

कांग्रेस को बताया जा रहा गरीब विरोधी

कांग्रेस के इस मेमे के बाद से ही गुजरात में बीजेपी इसे मुद्दा बनाए हुए है. बीजेपी ने अपनी हर रैली में इस बात का जिक्र कर रही है और कांग्रेस को गरीब विरोध बता रही है. वहीं, खुद पीएम मोदी ने भी कहा कि मैं गरीब हूं इस लिए कांग्रेस मुझे नापसंद करती है. इस वजह से गुजरात चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे कहीं पीछे छूट गए और सभी का फोकस चायवाला पर हो गया.    

इवांका ने भी किया मोदी के चाय बेचने का जिक्र

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी के चाय बेचने का जिक्र किया. इवांका ने कहा कि, 'एक चाय बेचने से लेकर पीएम बनने का सफर अविश्वसनीय है.' इसका फायदा भी मोदी को हुआ कि अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर भी मोदी के चाय बेचने से प्रधानमंत्री बनने के सफर को गर्व से देखा जाता है. वहीं, कांग्रेस इसका माखौल उड़ा रही है.

पिछले चुनावों से कांग्रेस ने नहीं ली सीख

इससे पहले भी जब-जब पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक किया गया है, वो मोदी के फेवर में काम कर गया है. चाहे वो सोनिया गांधी का मोदी को 'मौत का सौदागर' बताना हो या फिर मणिशंकर अय्यर का 'चायवाला' बताना. लोकसभा चुनाव के दौरान जब मणिशंकर अय्यर ने मोदी को चायवाला बताया था उस वक्‍त भी इसी तरह का प्रचार बीजेपी की ओर से किया गया. लोगों को बताया गया कि कांग्रेस गरीब विरोधी है. इस तरह से ये बयान मोदी के लिए फायदेमंद साबित हुआ.

Advertisement
Advertisement