कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव प्रचार के लिए पार्टी की ओर से फ्रंट पर रह कर मोर्चा संभाले हुए हैं. ‘टू ट्रैक’ रणनीति पर चलते हुए कांग्रेस ने अब अपने 40 स्टार प्रचारक नेताओं को भी ‘चुनावी रण’ में उतारने का फैसला किया है. इनके जरिए पार्टी घर-घर जाकर फील्डिंग सजाने की रणनीति पर काम कर रही है.
बता दें कि राहुल गांधी अब तक गुजरात में प्रचार के लिए चार बार आ चुके हैं. चारों बार उन्होंने राज्य में तीन-तीन दिन रह कर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. अब कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक नेता भी गुजरात में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगेंगे. मंगलवार सुबह कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए इस ‘नेक्स्ट स्टेप’ रणनीति की अहमदाबाद से शुरुआत की. इसी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग अलग शहरों में ‘डोर टू डोर’ कैम्पेन में जुट गए हैं. गुजरात के लिए कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में कहा, “हम अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचेंगे. उन से गुजारिश करेंगे कि 22 साल के बीजेपी के शासन के बाद इस बार कांग्रेस को मौका दें, जिससे पार्टी नवसृजन गुजरात के सपने को पूरा कर सके. कैंपेन विचारधारा पर आधारित होना चाहिए, व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए.”
पार्टी की चुनावी रणनीति के तहत पूरे गुजरात को चार जोन में बांटा गया. चारों जोन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 3-3 के दौरे किए और इस पूरी यात्रा को नव सर्जन गुजरात यात्रा नाम दिया गया. 13 नवंबर को राहुल ने मेहसाणा में जाकर अपनी नवसर्जन यात्रा को विराम दिया. राहुल ने नव सर्जन यात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश से की थी. अब घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला शुरू किया गया है.
अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी की यात्राओं के बाद माहौल बन चुका है. पूरे गुजरात में एक अंडर करंट है. जुमले अब काम नहीं आएंगे बल्कि लोगों की भावनाएं काम आएगी. जो भी कांग्रेस नेता गुजरात आएंगे, वे लोगों को घर-घर जाकर बताएंगे कि कांग्रेस उनके लिए क्या करेगी.”
कांग्रेस ने अपने जिन 40 स्टार प्रचारकों को प्रचार में उतारा है, उनमें डॉ मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला जैसे दिग्गज शामिल हैं.
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि राहुल अपने दौरों से पहले ही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना चुके हैं और अब संगठन आगे बढ़कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में जी-जान से जुटेगा.
गुजरात में कांग्रेस पार्टी के चारों फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के नेता छोटी छोटी मीटिंग्स के जरिए कार्यकर्ताओं प्रेरित करने में जुटे हैं. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के मुताबिक राहुल गांधी ने गुजरात में जोरदार प्रचार किया है, अब संगठन के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे राहुल का संदेश घर घर तक पहुंचाएं.
कांग्रेस ने प्रचार के लिए ‘गो ग्लोबल, थिंक लोकल’ का मंत्र अपनाया है. पार्टी की कोशिश यही है कि राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों पर भी जमकर बहस कराई जाए. साथ ही लोगों को समझाया जाए कि पार्टी सत्ता में आने पर कैसे उनकी स्थानीय समस्याओं का निराकरण करेगी. इसी के साथ पार्टी गुजरात के लिए चुनाव मेनिफेस्टो को भी पीपल्स मेनिफेस्टो बनाने के लिए लोगों से राय लेने में जुटी है. इस मिशन की कमान सैम पित्रोदा ने संभाल रखी है.