scorecardresearch
 

कांग्रेस ने जारी की BJP नेताओं की लिस्ट, पूछा- क्या माफी मांगेंगे मोदी

इस लिस्ट को जारी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'परेश रावल असंसदीय भाषा का प्रयोग करते रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें मोदी जी की ओर से प्रमोट क्यों किया जा रहा है?'

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल)
राहुल गांधी (फाइल)

Advertisement

कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच आदमी' कहा था. इस बयान के बाद से ही जहां कांग्रेस बैकफुट पर थी, वहीं, पीएम मोदी से लेकर तमाम बीजेपी नेता इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाह रहे. इसी के तहत गुजरात में बीजेपी की पूरी चुनावी रणनीति कांग्रेस नेताओं की बदजुबानी पर केंद्रित हो गई है. अब कांग्रेस ने भी नेताओं की बदजुबानी पर बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस ने बीजेपी के आला नेताओं की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उनकी बदजुबानी का जिक्र है.

इस लिस्ट को जारी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'परेश रावल असंसदीय भाषा का प्रयोग करते रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें मोदी जी की ओर से प्रमोट क्यों किया जा रहा है?'

'मोदी ने सोनिया गांधी को इटैलियन जर्सी काऊ बुलाया था, क्या आज वो इसके लिए माफी मांगेंगे? शशि थरूर की पूर्व पत्नी सुनंदा पुष्कर को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' बताने पर क्या वो माफी मांगेंगे? कांग्रेस के निशान को खूनी पंजा कहा गया, क्या उसके लिए माफी मांगी जाएगी?'  

Advertisement

इस लिस्ट में बीजेपी नेताओं के तमाम उन बयानों को शामिल किया गया है, जो कि विवादित रहे हैं. ऐसे ही एक बयान का जिक्र करते हुए लिखा गया है, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा था, 'अगर राजीव गांधी ने नाइजीरियाई औरत से विवाह किया होता और वह गोरी चमड़ी वाली नहीं होती तो क्या कांग्रेस उनके नेतृत्व को स्वीकार करती.' इसी तरह के कई बायानों को कांग्रेस ने जारी किया है.

कांग्रेस ने अपनी लिस्ट के आखिर में सवाल भी किया है कि क्या ये सही नहीं है कि पिछले 3 साल में मॉब लिंचिंग से 60 से ज्यादा मौतें हुई हैं. इन सब हत्याओं में संघ परिवार, बजरंग दल, वीएचपी की संलिप्तता थी. उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हुई. क्या ये सही नहीं है कि इस साल मॉब लिंचिंग के मामलों में इजाफा हुआ. क्या ये सही नहीं कि हिंदू और मुसलमान दोनों ही इन घटनाओं का शिकार हुए.

अब कांग्रेस चाहे जो भी लिस्ट जारी करे, लेकिन मणिशंकर अय्यर के अपशब्द कांग्रेस पर भारी पड़ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को बैठे-बिठाए हमला करने का बड़ा हथियार दे दिया है. पीएम मोदी खुद अपनी चुनावी रैलियों में इसे गुजरात अस्मिता से जोड़कर पेश कर रहे हैं. वो कांग्रेस को किसी भी कीमत में बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.  वहीं, इस मसले को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने नेताओं को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी नेता पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया न दे.

Advertisement

शुक्रवार को पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के साथ ही कांग्रेस के उन सभी नेताओं पर चुन-चुनकर हमला बोला, जिन्होंने किसी समय उनके (पीएम मोदी) खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नीच कहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार वाले भी मेरे खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, ''क्या मैं गरीब घर में जन्मा हूं, इसलिए नीच हूं? क्या मैं लोवर कास्ट से आता हूं,  इसलिए नीच हूं? कांग्रेस के नेता मुझसे नफरत क्यों करते हैं?''

Advertisement
Advertisement