scorecardresearch
 

राहुल का रुद्राक्ष: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा नए कांग्रेस अध्यक्ष का शिवभक्त रूप

राहुल बीते दिनों गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह भी चुके हैं कि वो शिवभक्त हैं और उनकी दादी इंदिरा गांधी भी शिवभक्त थी. गांधी परिवार में भगवान शिव को लेकर गहरी आस्था का भाव है, यह बात राहुल चुनाव के दौरान कांग्रेस वर्कर्स के बीच बोल भी चुके हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धर्म से लेकर मंदिर में दर्शन करने का मुद्दा गरमाया रहा. बीजेपी ने जब सोमनाथ मंदिर के गैर हिन्दू रजिस्टर पर राहुल के साइन का मामला उठाया तो कांग्रेस ने भी सफाई देते हुए कहा कि राहुल न सिर्फ हिन्दू बल्कि जनेऊधारी हिन्दू हैं. अब राहुल का एक फोटो भी सामने आया है जिसमें वो रुद्राक्ष की माला पहने दिख रहे हैं.

राहुल गांधी ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां प्रेस वार्ता के दौरान वह गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखे. रुदाक्ष की माला आमतौर पर शिवभक्त पहनते हैं और रुद्राक्ष नाम भी भगवान शिव के आंसुओं के अंश से बना है.

मेरा परिवार शिवभक्त

Advertisement

राहुल बीते दिनों गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह भी चुके हैं कि वो शिवभक्त हैं और उनकी दादी इंदिरा गांधी भी शिवभक्त थी. गांधी परिवार में भगवान शिव को लेकर गहरी आस्था का भाव है, यह बात राहुल चुनाव के दौरान कांग्रेस वर्कर्स के बीच बोल भी चुके हैं.

मंदिर में जाना मना है क्या?

गुजरात में मंदिर के दर्शन पर राहुल ने कहा कि जिस भी मंदिर में गया हूं मैंने गुजरात के युवाओं के लिए अच्छे भविष्य की कामना की है. राहुल ने पूछा कि मंदिर में जाना मना है क्या? कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की बात की है, हमने अन्य राज्यों में भी ऐसा किया है, यहां भी करके दिखाएंगे. राहुल ने मंदिर यात्रा पर कहा कि मैं केदारनाथ भी गया था, बीजेपी की थ्योरी है कि मैं मंदिर नहीं जाता हूं. आप देखिए तो मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं.

Advertisement
Advertisement