PM मोदी ने पोलिंग बूथ के बाहर लोगों से मुलाकात की. पोलिंग बूथ के आस-पास हज़ारों लोगों को जमावड़ा था. इसी बीच एक अलग ही नज़ारा दिखा. भीड़ में जब मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तब वह एक दिव्यांग से मिले. और उसका हाल-चाल पूछा. मोदी का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
Modi Mania in Ahmedabad pic.twitter.com/XLyZ4O0Tbq
— Dhaval Patel (@dhaval241086) December 14, 2017
इसके अलावा वोटिंग सेंटर पर जब पीएम मोदी अपने काफिले से उतरे तो उन्हें देखने भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के बीच मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी खड़े थे. सिक्युरिटी घेरा तोड़ मोदी सोमाभाई के पास पहुंचे और उनके पैर छूए.
आपको बता दें कि गुजरात चुनाव का गुरुवार को आखिरी चरण है. 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मध्य और उत्तर गुजरात की ज्यादातर सीटों पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी. दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डाल रहे हैं. दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत कई बड़े दिग्गजों ने वोट डाला.
अधिक वोट की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले सभी से अधिक मतदान करने की अपील की. राहुल ने ट्वीट किया, ''गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा. गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे दौर की वोटिंग के लिए लोगों से अपील की वह रिकॉर्ड नंबर में वोट करें.