गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से अधिक मात्रा में वोट डालने की अपील की. बता दें कि 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग में 68 फीसदी वोट हुए थे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
मोदी-राहुल की अधिक मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले सभी से अधिक मतदान करने की अपील की. राहुल ने ट्वीट किया, ''गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा. गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे दौर की वोटिंग के लिए लोगों से अपील की वह रिकॉर्ड नंबर में वोट करें.
गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें। #NavsarjanGujarat
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 14, 2017
कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि गुजरात में 22 साल से बीजेपी की सरकार है. आज आपका हर वोट मायने रखता है, बदलाव के लिए वोट करें.Today is Phase 2 of the Gujarat elections. I request all those voting today to vote in record numbers and enrich this festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2017
To my fellow citizens of Gujarat: Every vote matters. Just go out and vote. Vote for a change of government after 22 years.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 14, 2017
93 सीटों पर 851 उम्मीदवारGujarat voters must ignore the diversionary tactics of BJP. Focus on only one thing: vote to change the government after 22 years.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 14, 2017
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान हो चुके हैं. बाकी बची 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण में नितिन पटेल, मेहसाणा से, राधनपुर के अल्पेश ठाकोर, वडगामा से जिग्नेश मेवाणी और दबोई से कांग्रेस सिद्धार्थ पटेल मैदान में हैं.
इन जिलों में होगा मतदान
मध्य गुजरात में अहमदाबाद, दाहोद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, वडोदरा, जिले आते हैं. जबकि उत्तर गुजरात में गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवली, मेहसाना, छोटा उदयपुर अलवल्ली और पाटन जिले आते हैं.