scorecardresearch
 

'लड़के' तो जीत गए लेकिन BJP की गद्दी हिला नहीं पाए, ये रहे सबूत

संघर्ष से निकले नेता हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश ने राहुल गांधी के साथ मिलकर मोदी के मैजिक को खत्म करने का खूब प्रयास किया, लेकिन नतीजों में इसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी (फाइल)
हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी (फाइल)

Advertisement

एक बार फिर गुजरात चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहा. चुनाव से पहले जहां इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बीजेपी के लिए जीत की डगर कठिन है. वहीं, चुनाव के नतीजों ने इन तमाम कयासों पर पानी फेर दिया. इस चुनाव में एक बार फिर साबित हुआ कि गुजरात में मोदी का मैजिक अभी कायम है. हालांकि, संघर्ष से निकले नेता हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश ने राहुल गांधी के साथ मिलकर मोदी के मैजिक को खत्म करने का खूब प्रयास किया, लेकिन नतीजों में इसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा. अल्पेश और जिग्नेश खुद तो चुनाव जीत ले गए, लेकिन उस तरीके की सीटें कांग्रेस को नहीं दिला पाए जैसा चुनाव के वक्त सोचा गया था. पढ़ें लड़के तो जीत गए लेकिन BJP की गद्दी नहीं हिला पाए...

Advertisement

चुनाव से पहले चौकड़ी  

चुनाव से पहले हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी और राहुल की चौकड़ी तैयार हुई. जिसने गुजरात चुनाव प्रचार में मोदी और बीजेपी पर जमकर वार किया. इन नेताओं की ओर से एक ऐसा माहौल तैयार किया गया कि पूरे गुजरात में जनता बीजेपी से खासी परेशान है. साथ ही गुजरात का जो मॉडल देश में दिखाया गया है, वो झूठा है. प्रचार के दौरान इन नेताओं की रैलियों में भीड़ भी खूब नजर आ रही थी, लेकिन ये भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकी और बीजेपी गुजरात में जीत के आंकड़े से पार हो गई.

आखिर में झोंकी ताकत

चुनाव के आखिर में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी और राहुल की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई. इनमें से कई नेताओं ने मोदी पर व्यक्त‍िगत हमले भी किए. वहीं, राहुल की ओर से मोदी से रोजाना सवाल भी पूछे जा रहे थे. इतना ही नहीं राहुल और हार्दिक ने पटेल जाति को आरक्षण देने के लिए एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया था. इन तमाम बातों के बाद भी मोदी का गुजरात में असर कम नहीं हुआ. मोदी ने भी इन नेताओं का डट कर सामना किया और हर हमले का पलटवार करते नजर आए.

Advertisement

अल्पेश-जिग्नेश की जीत

चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक पंडितों को ऐसा आभास हो रहा था कि ये हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवाणी का असर इस चुनाव में देखने को मिलेगा. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो बात उल्टी ही पड़ गई. अल्पेश और जिग्नेश खुद तो चुनाव जीत गए, लेकिन कांग्रेस को सीटें दिलाने में नकामयाब रहे. वहीं, मोदी ने अपनी बदौलत बीजेपी को एक बार फिर गुजरात में जीत दिलाई.

पलट नहीं पाए बाजी

राहुल गांधी ने भी गुजरात के चुनाव में जमकर मेहनत की. उनकी मेहनत की वजह से उनकी सीरियस छवि को लेकर भी चर्चाएं आम हो गई. इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने भी पाटिदार आंदोलन से बीजेपी को राज्य में कड़ी टक्कर दी. साथ ही जिग्नेश और अल्पेश ने भी बीजपी के खिलाफ जमकर प्रचार किया. लेकिन इस सब के बावजूद बीजेपी की गद्दी गुजरात में हिल नहीं पाई और अब गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
Advertisement