गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में आज नतीजों का दिन है. सभी 33 जिलों की 182 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टांके की टक्कर देखने को मिली. यहां तक की बीजेपी के कई दिग्गज भी पीछे रहे.
इतना ही नहीं, दोनों पार्टियों के दिग्गजों की बात की जाए तो उनके लिए शुरुआती नतीजे काफी निराशाजनक रहे.
सुबह 9.30 बजे तक राजकोट पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार विजय रूपाणी काफी पीछे चल रहे थे. कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रानील राज्यगुरु साढ़े नौ बजे तक करीब 5 हजार वोटों से रूपाणी से आगे चल रहे थे.
सुबह 9.45 बजे तक विजय रूपाणी ने कवर कर लिया और वो आगे निकल गए. रूपाणी सुबह 9.45 तक करीब 7 हजार वोटों से आगे निकल गए.
सुबह 10 बजे तक विजय रूपाणी का ग्राफ बढ़ता गया और करीब 10 हजार वोटों से आगे निकल गए.
सुबह 11.50 तक विजय रूपाणी ने जीत दर्ज कर ली.
-वहीं पोरबंदर सीट से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया शुरू से ही पीछे रहे. सुबह 11.50 बजे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
वहीं दूसरी तरफ गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघाणी की बात की जाए तो वो भी शुरुआती रुझानों में पिछड़ते नजर आए. भावनगर पश्चिम सीट से जीतू वघाणी पीछे चल रहे थे. जिन्होंने दस बजे के करीब आते-आते लीड ले ली.
दोपहर 12 बजे तक जीतू वघाणी को विजेता घोषित कर दिया गया.
कच्छ की मांडवी सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल पीछे चल रहे हैं. वहीं शुरुआती रुझानों में महेसाणा सीट से गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी पीछे रहे थे, लेकिन बाद में वो काफी आगे निकल गए.