गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आई हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी ने राज्य में चुनावी राजनीति गरमा दी है. हार्दिक जहां इस सीडी के बाद विरोधियों के निशाने पर हैं, वहीं राज्य में दलित नेता के तौर पर उभरे जिग्नेस मेवानी ने उनका समर्थन किया है.
जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर हार्दिक पटेल से कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साथ हूं. और सेक्स का अधिकार मूल अधिकार है. किसी को भी आपकी निजता का हनन करने का हक नहीं.'
Dear Hardik Patel, don't worry. I m with you. And right to sex is a fundamental right. No one has right to breach your privacy.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 13, 2017
अपने ट्वीट को लेकर मेवानी भी सोशल मीडिया पर टोलर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि मेवानी ने उन्हें भी तंज लहजे में जवाब देते हुए लिखा, 'साथियों, फेसबुक के इन बॉक्स में मैसेज मत भेजो कि तुम्हारी सीडी कब आएगी! जब आएगी तब देख लेना.'
Sathio, facebook ke inbox me messages mat bhejo ki tumhara C.D. kab aayega ! Jab aaye tab dekh lena... Hahaha
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 14, 2017
इस बीच सीडी प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि इस वीडियो में खुद के होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, 'मैं मर्द हूं, नपुंसक नहीं, जो करना होगा सीना ठोक कर करूंगा.' उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'जो सेक्स सीडी सामने आई है, वह फर्जी है. यह विडियो फर्जी है और बीजेपी की गंदी राजनीति का हिस्सा है. बीजेपी ने मेरी निजी जिंदगी पर निशाना साधा है. बीजेपी में इस तरह का कारनामा करने वाले कई लोग हैं, अब मैं भी उनकी सीडी लेकर आऊंगा.'
जिसको जो करना हैं कर ले,पीछे हटने वाला नहीं हूँ।जम के लड़ने वाला हूँ।२३साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं।मुझे बदनाम करने में करोड़ों का ख़र्च किया जाता हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 13, 2017
हार्दिक पटेल ने इससे पहले सेक्स सीडी सामने आने की आशंका जाहिर करते हुए ये भी दावा किया था, 'बीजेपी ने मुझे बदनाम करने के लिए डॉक्टर्ड सेक्स सीडी तैयार की है. इस सीडी को चुनाव से ठीक पहले रिलीज किया जाएगा. बीजेपी से और क्या उम्मीद की जा सकती है.'
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी सामने आई है. 2015 में आरक्षण आंदोलन की शुरुआत के तुरंत बाद भी ऐसी ही एक सेक्स सीडी रिलीज की गई थी. हालांकि, हार्दिक ने उस वीडियो क्लिप को कहीं चैलेंज नहीं किया था.
वहीं हार्दिक पटेल के पुराने साथी रहे अश्विन पटेल का आरोप है कि हार्दिक के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के साथियों के भी ऐसे ऑडियो क्लिप हैं. अश्विन पटेल का दावा है कि हार्दिक समाज को गुमराह कर रहे हैं.
बता दें कि पटेलों को आरक्षण के लिए पाटीदार अनामत आंदोलन समिति लंबे वक्त से संघर्ष कर रही है. गुजरात में पाटीदारों के आंदोलन पर फायरिंग और पुलिस बल के इस्तेमाल के बाद पटेल बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. ऐसे में अब कांग्रेस उनकी नाराजगी का सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, जिसके तहत पाटीदारों और कांग्रेस के बीच कई मसलों पर डील हो चुकी है. हालांकि, अभी तक हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को चुनाव में समर्थन का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. उससे पहले ही हार्दिक खुद घेरे में आते दिख रहे हैं.