scorecardresearch
 

गुजरात CM रूपाणी का दावा- इस बार ज्यादा सीटों की लीड होगी

रुपाणी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ज्यादा लीड आएगी. राजकोट की जनता का पीने का पानी को लेकर जो प्रश्न था, वो समस्या हल हो गई है. आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं. गुजरात में विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं."

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

Advertisement

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज राजकोट में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के वक्त वे बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. इस दौरान 'आजतक' से हुई खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि इस बार ज्यादा सीटों की लीड होगी.

रुपाणी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ज्यादा लीड आएगी. राजकोट की जनता का पीने का पानी को लेकर जो प्रश्न था, वो समस्या हल हो गई है. आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं. गुजरात में विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं."

पाटीदार मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "पाटीदार का कोई विरोध नहीं हो रहा है. पाटीदार के नाम पर कुछ लोग कांग्रेस के एजेंट बन गए हैं. मुझे लगता है कि समाज उनसे अलग हो गया है."

Advertisement

टिकट बंटवारे के बाद उठे विवाद पर रुपाणी ने कहा, "कोई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. बीजेपी के दफ्तर पर नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे. एक सीट पर 50 लोगों ने टिकट मांगा है और अपने समर्थक को टिकट ना मिले तो अपना दुख-दर्द सुनाने कहां जाएंगे इसीलिए आए हैं."

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार के बारे में उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री सिक्सर लगाने आएंगे, पूरा भगवा माहौल पैदा हो जाएगा, सिक्सर इसलिए कहा क्योंकि 6 बार कांग्रेस चुनाव हार चुकी है."

राहुल गांधी की मंदिर यात्रा पर टिप्पणी करते हुए विजय रुपाणी ने कहा, "मोदीजी अक्षरधाम आए तो वो भी आए, उनके फॉर्महाउस से अक्षरधाम 6 कि.मी. की दूरी पर है लेकिन वो कभी नहीं गए होंगे."

पाटीदारों की नाराजगी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "जो हालात गुजरात में हैं. गुजरात में पाटीदारों की प्रगति हुई है. भारतीय जनता पार्टी में बहुत सारे पाटीदार मंत्री हैं. हमारे अध्यक्ष भी पाटीदार हैं. ऐसे में सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ेंगे."

Advertisement
Advertisement