गुजरात में सत्ता में आने का सपना देख रही कांग्रेस अब किसी भी तरह का कोई ख़तरा नही लेना चाहती है. एक ओर जहां कांगेस के महारथी मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी ओर EVM को लेकर खड़े हुए सवाल पर कांग्रेस किसी भी तरह का जोखिम नही लेना चाहती.
कांग्रेस अब ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर उठे सवालों के सामने अपने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दे रही है. जो प्रतिनिधि पोलिंग बुथ पर बैठने वाले हैं, उन्हें समझाया जा रहा है कि ईवीएम को लेकर अगर कोई गड़बड़ी हो रही है, तो उसकी जानकारी किसे देनी है, किस अधिकारी को ऐसी गड़बड़ी के लिए फोन करना है.
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव आयोग से मांग की है कि स्ट्रॉन्ग रूम, जहां ईवीएम रखे जाते हैं, वहां जैमर लगाए जाएं. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को भी ट्रेनिंग दे रही है, ताकि ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता लगाया जा सके. साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और एनजीओ की भी मदद ली जा रही है. कांग्रेस को आशंका है कि बीजेपी चुनाव में बड़ी गड़बड़ी कर सकती है. इसकी वजह से कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम के साथ-साथ चुनाव आयोग ये भी ख़्याल रखे कि ईवीएम में गड़बड़ी ना हो.
वहीं, कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा का कहना है कि वे इस बार ईवीएम को लेकर काफ़ी चौकन्ने हैं. हर एक बूथ पर कांग्रेस प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम आदमी भी रहेंगे, जो कि ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होने देंगे.