गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार को पूरी तरह से खत्म हो गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट करते हुए गुजरात की जनता से बीजेपी को भारी बहुमत देने की भावुक अपील की है. पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से खुद को मिले बेशुमार प्यार की याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी की जीत राज्य में उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों ने उनके बारे में जिस तरह का झूठ फैलाया है, उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
पीएम मोदी ने कहा, 'गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान का अंत हो गया है. करीब साढ़े तीन साल के बाद मुझे गुजरात कोने-कोने की में इतने बड़े पैमाने पर यात्रा करने और लोगों का आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. मेरी इस यात्रा के दौरान पूरे गुजरात के लोगों से मुझे जिस तरह का प्यार मिला वैसा मुझे पिछले 40 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं मिला. इस लगाव और प्यार की वजह से ही मैं अपना पूरा समय भारत के विकास में लगा पा रहा हूं.'
हर बूथ पर बीजेपी का मिले जीत
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने गुजरात के भाइयों-बहनों से आग्रह करता हूं कि वे 14 को रिकॉर्ड संख्या में जाकर वोट करें. मैं गुजरात की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे न केवल बीजेपी को जबरदस्त बहुमत दें, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि पूरे राज्य के हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जीते मिले.'
I urge my sisters and brothers of Gujarat to vote in record numbers on the 14th. I call upon the people of Gujarat to not only give the BJP an overwhelming majority but also ensure that BJP wins in every polling booth across the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
गुजरात की जनता पर भरोसा
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे विरोधियों ने गुजरात, गुजरात की तरक्की और मेरे बारे में व्यक्तिगत, जिस तरह का झूठ फैलाया मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था. इससे स्वाभाविक रूप से हर गुजराती के दिल को ठेंस पहुंची है. गुजरात की जनता विपक्ष की इस नकारात्मकता और झूठ का जवाब देगी. भारत सरकार और गुजरात सरकार जिस तरह से मिलकर काम कर रही है, उससे ताकत कई गुना बढ़ गई है. यह एक और एक मिलकर दो नहीं ग्यारह हो गए हैं और इस तरह से हम गुजरात को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं.'
I am devoting my life for the betterment of crores of people of Gujarat and India. Have been fortunate to always get your blessings. I am sure you will continue to bless us in these elections too by voting for BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
बीजेपी की जीत है गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोई भी गुजराती हमारे युवाओं और नई पीढ़ी के विकास के स्वर्णिम अवसर को गंवाना नहीं चाहेगा. बीजेपी की जीत गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. मैंने अपना पूरा जीवन गुजरात और भारत की करोड़ों जनता की बेहतरी में लगा दिया है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिला है. मुझे भरोसा है कि आप बीजेपी को वोट देकर इस चुनाव में भी अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे.'