scorecardresearch
 

21 दिन 15 रातें: कांग्रेस की नई रणनीति, 25 मंदिरों में राहुल गांधी ने टेका माथा

राहुल गांधी ने गुजरात के 25 मंदिरों में दर्शन किए. सौराष्ट्र, सेंट्रल गुजरात और नॉर्थ गुजरात में उनका कुछ ज्यादा ही जोर रहा. राहुल गांधी ने अपने लंबे जनसंपर्क अभियान के पहले चरण के दौरान सौराष्ट्र में 5, सेंट्रल गुजरात में 4, साउथ गुजरात में 1, नॉर्थ गुजरात में 5, नॉर्थ ईस्ट गुजरात में 1.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए इस बार गुजरात में कांग्रेस ने जमकर प्रचार अभियान चलाया. ख़ास बात यह रही कि शुरू से लेकर अंत तक इसमें राहुल गांधी प्रमुखता से शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी गुजरात के 135 विधानसभाओं में सीधे पहुंचे. जबकि 42 विधानसभाओं को उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कवर किया. यात्रा के दौरान उन्होंने कुल 177 विधानसभा सीटों को कवर किया. उन्होंने प्रचार के लिए स्वागत कार्यक्रम, रोड शो, गांव जनसंपर्क अभियान रैलियों और चौपालों के अलावा  मंदिरों में पहुंचकर दर्शन की रणनीति भी बनाई.

विधानसभा चुनाव के लिए नवसर्जन यात्रा 2017 के तहत राहुल गांधी गुजरात में 21 दिन और 15 रात तक रुके. ख़ास बात यह रही कि प्रचार के लिए उन्होंने नई तरह की रणनीतियां भी अपनाई. उन्होंने अलग-अलग मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन भी किया. मंदिरों की उनकी कुछ यात्राओं पर विवाद भी सामने आए.

Advertisement

25 मंदिरों में राहुल ने किए दर्शन

 जबकि दूसरे चरण में सौराष्ट्र में 2, सेंट्रल गुजरात में 2 मंदिरों में दर्शन किए. इसी चरण में 9 से 13 दिसंबर के बीच राहुल गांधी ने गुजरात के और चार अलग-अलग इलाकों के मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए.

जनता से संपर्क की नई रणनीति

बताया जा रहा है कि यह राहुल गांधी की जनता के साथ जनसंपर्क की नई रणनीति थी. कुछ राजनीतिक एक्सपर्ट्स की राय में यह कांग्रेस में गुजरात का 'सॉफ्ट हिंदू कार्ड भी था. इसका मकसद गुजरात के परंपरागत हिंदू मतदाताओं को प्रभावित करना था. लंबे प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी ने लगभग समूचे गुजरात को कवर किया.

Advertisement
Advertisement