scorecardresearch
 

चुनाव में राहुल के 21 दिन: सौराष्ट्र में झोंकी ताकत, पहले चरण के फोकस में सेंट्रल गुजरात

कांग्रेस ने सौराष्ट्र में राहुल गांधी का सबासे ज्यादा इस्तेमाल किया. सौराष्ट्र के बाद सेंट्रल गुजरात में राहुल ने जमकर पार्टी का प्रचार किया. अकेले सौराष्ट्र में उनकी सबसे ज्यादा यानी करीब 90 अलग-अलग कार्यक्रम हुए. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए राहुल गांधी ने पूरी ताक़त झोंक दी थी. उन्होंने रात-दिन एक कर दिया. राहुल ने दोनों चरणों के चुनाव अभियान में नवसर्जन यात्रा 2017 के तहत कुल 21 दिन और 15 रातें गुजारी. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 135 विधानसभाओं में सीधे पहुंचे. जबकि 42 विधानसभाओं को उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कवर किया. पूरी यात्रा में उन्होंने कुल 177 विधानसभा सीटों को कवर किया.

हालांकि कांग्रेस ने सौराष्ट्र में राहुल गांधी का सबासे ज्यादा इस्तेमाल किया. सौराष्ट्र के बाद सेंट्रल गुजरात में राहुल ने जमकर पार्टी का प्रचार किया. अकेले सौराष्ट्र में उनकी सबसे ज्यादा यानी करीब 90 अलग-अलग कार्यक्रम हुए. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है. कुछ एक्जिट पोल्स में भी सामने आया कि यहां बीजेपी और कांग्रेस में सीटों की शेयरिंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि सेंट्रल गुजरात में भी कुल 77 कार्यक्रम हुए. लेकिन पहले चरण में यही गुजरात का वो इलाका है जहां राहुल की सबसे ज्यादा मौजूदगी दिखाई दी.

Advertisement

पहले चरण में सेंट्रल गुजरात पर जोर

सेंट्रल गुजरात पटेल बाहुल्य इलाका है. यहां लेवा और कडवा पटेलों की तादाद सबसे ज्यादा है. पिछले कई चुनावों तक यहां बीजेपी की मजबूत पकड़ दिखी है. पहले चरण में राहुल ने गुजरात के इस इलाके में तीन दिन और दो रातें गुजारी. राहुल ने अलग-अलग 68 कार्यक्रमों (पहला चरण) में हिस्सा लिया. जबकि दूसरे चरण में भी उन्होंने एक दिन और एक रात गुजारकर 9 कार्यक्रम किए. सेंट्रल गुजरात के अलावा पहले चरण में राहुल ने सौराष्ट्र (तीन दिन और तीन रात) में 59, साउथ गुजरात (तीन दिन और दो रात) में 44, नॉर्थ (तीन दिन और दो रात) 52 और नॉर्थ-ईस्ट (एक दिन) गुजरात में 16 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

दूसरे चरण में सौराष्ट्र (एक दिन और एक रात) में 25, कच्छ (एक दिन) में 2, सेंट्रल गुजरात (एक दिन और एक रात) में 9 अलग-अलग कार्यक्रम किए. 9 से 13 दिसंबर के बीच उन्होंने 26 कार्यक्रम किए. दिन और रात के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा इसी चरण में 9 से 13 दिसंबर के बीच राहुल गांधी ने चार दिन और तीन रातें गुजारकर कुल 19 कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रमों में संवाद, चौपाल, रोड शो, रैलियां, कॉर्नर मीटिंग आदि शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement