गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से जारी मतगणना देर रात खत्म हो गई. 182 सीटों के अंतिम परिणाम आ गए हैं. इसमें बीजेपी को जहां 99 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 77 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. NCP 1, BTP 2 और निर्दलीय 3 प्रत्याशी चुने गए हैं. गुजरात चुनाव की सभी 182 सीटों की विधानसभावार स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें .
LIVE UPDATE 09:11 IST-गुजरात के लिए आज फैसले का दिन है. विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव परिणाम के सबसे तेज और सटीक रुझानों और नतीजों के लिए लगातार aajtak.in से जुड़े रहिए...
LIVE UPDATE 09:05 IST- वोटों की गिनती पूरी, BJP 99, कांग्रेस 77, NCP 1, BTP 2 और निर्दलीय 3 प्रत्याशी चुने गए.
LIVE UPDATE 08:52 IST- अरुण जेटली और सरोज पांडे सीएम का चेहरा तय करने के लिए गुजरात जाएंगे
LIVE UPDATE 06:00 IST- राज्य की 182 सीटों में से 166 के नतीजे आए, 16 सीटों पर काउंटिंग जारी
LIVE UPDATE 05:20 IST- मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बोले- अगले 5 साल और तेजी से करेंगे विकास कार्य
LIVE UPDATE 05:15 IST- 73 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 08 सीटों के रुझान में पार्टी आगे है
LIVE UPDATE 05:07 IST- अब तक 79 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है, जबकि 19 सीटों के रुझान में पार्टी आगे है
LIVE UPDATE 05:00 IST- रुझान में बीजेपी 98, कांग्रेस 81 और अन्य 3 सीटों पर आगे
LIVE UPDATE 04:42 IST- अल्पेश ठाकोर बोले- मैं ये वादा करता हूं, गुजरात में राजनीति का रूप बदल दूंगा
LIVE UPDATE 04:34 IST- रणदीप सुरजेवाला बोले- हम चुनाव में 43 विधायकों के साथ गए थे, अब हम 83 हैं
LIVE UPDATE 04:34 IST- रुझान में बीजेपी को 99, कांग्रेस 80 और अन्य तीन सीटों पर आगे
LIVE UPDATE 04:29 IST- मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतने निचले स्तर का प्रचार नहीं देखा- अमित शाह
LIVE UPDATE 04:29 IST- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बोले- देश को तीन नासूरों से मुक्ति मिली
LIVE UPDATE 03:31 IST- गुजरात में 5 लाख 32 हजार मतदाताओं ने NOTA का इस्तेमाल किया
LIVE UPDATE 03:28 IST- गुजरात में 1.8 % मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया
LIVE UPDATE 03:22 IST- हार्दिक पटेल बोले- बीजेपी ने हमारे समाज के साथ अत्याचार किया
LIVE UPDATE 03:14 IST- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बोले- विपक्ष EVM के खिलाफ मुहिम छेड़े
LIVE UPDATE 03:13 IST- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने फिर उठाए EVM पर सवाल
LIVE UPDATE 03:12 IST- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बोले- किसी पार्टी से संबंध नहीं, अलग से शुरू करूंगा आंदोलन
LIVE UPDATE 03:02 IST- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के भी दो उम्मीदवार हारे
LIVE UPDATE 02:57 IST- EC के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी ने अब तक 32 सीटें जीती
LIVE UPDATE 02:25 IST- मणिनगर सीट पर बीजेपी के सुरेश पटेल जीते
LIVE UPDATE 02:40 IST- बारदोली से कांग्रेस के तुषार चौधरी चुनाव हारे
LIVE UPDATE 02:08 IST- निकोल से भाजपा के जगदीश पंचाल विजयी हुए
LIVE UPDATE 01:59 IST- बीजेपी की जीत पर नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दी बधाई
LIVE UPDATE 01:47 IST- राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा-सिर मुड़ाते ही ओले पड़े
LIVE UPDATE 01:46 IST- खेड़ा की सीटों पर कौन-कौन जीते
- नडियाद सीट पर बीजेपी की जीत
- मातर सीट पर बीजेपी की जीत
- महेमदावाद सीट पर बीजेपी की जीत
- महुधा सीट पर कोंग्रस की जीत
- कपडवंज सीट पर कोंग्रस की जीत
- ठासरा सीट पर कोंग्रस की जीत
LIVE UPDATE 01:40 IST- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अशोक गहलोत करेंगे 2:30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE UPDATE 01:35 IST- वड़ोदरा की सावली सीट बचाने में कामयाब रहे बीजेपी के केतन इनामदार
LIVE UPDATE 01:26 IST- दभोई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल चुनाव हारे, बीजेपी के शैलेश मेहता जीते
LIVE UPDATE 01:23 IST- दुढत से कांग्रेस के स्वर्णकुंडला प्रताप चुनाव जीते
LIVE UPDATE 01:18 IST- जाम जोधपुर सीट से कृषि मंत्री चिमन सपारिया चुनाव हारे
LIVE UPDATE 01:11 IST- बनासकांठा के राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर जीते
LIVE UPDATE 12:26 IST- PM मोदी 2 बजे BJP दफ्तर जाएंगे
LIVE UPDATE 12:58 IST- बीजेपी के शंकर चौधरी वाव विधानसभा सीट से चुनाव हारे
LIVE UPDATE 12:39 IST- गुजरात चुनाव नतीजों के बीच संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी
Delhi: Congress President Rahul Gandhi reaches Parliament. pic.twitter.com/HvZLCGPqCh
— ANI (@ANI) December 18, 2017
LIVE UPDATE 12:26 IST- कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख दरियापुर सीट से जीते
LIVE UPDATE 12:22 IST- कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने वाले अमुल डेरी के चेयरमेन रामसिंह परमार हारे
LIVE UPDATE 12:19 IST- सोजित्रा विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम परमार चुनाव जीती
LIVE UPDATE 12:17 IST- साबरमती विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंद पटेल जीते
LIVE UPDATE 12:14 IST- बीजेपी के देवा मालम केशोद सीट से जीते
LIVE UPDATE 12:10 IST- जामनगर सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जडेजा चुनाव जीते
LIVE UPDATE 12:08 IST- गुजरात की नाडियाड विधानसभा सीट से बीजेपी के पंकज देसाई चुनाव जीते
LIVE UPDATE 12:07 IST- BJP के प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघानी चुनाव जीते
LIVE UPDATE 12:04 IST- कांग्रेस के ललित कगथारा टंकारा सीट से चुनाव जीते
LIVE UPDATE 12:00 IST- मेहसाणा से नितिन पटेल 2200 वोटों से जीते
LIVE UPDATE 11:59 IST- बनासकांठा की दीसा सीट से बीजेपी के शशिकांत पांड्या जीते
LIVE UPDATE 11:57 IST-गुजरात की घाटलोडिया सीट से बीजेपी के भूपेंद्र पटेल चुनाव जीते
LIVE UPDATE 11:56 IST- बीजेपी के जयेश रडादिया जेतपुर विधानसभा सीट से जीते
LIVE UPDATE 11:52 IST- गुजरात की अकोटा सीट से बीजेपी की सीमा मोहिल जीते
LIVE UPDATE 11:50 IST- दलित नेता जिग्नेश मेवाणी चुनाव जीते
LIVE UPDATE 11:46 IST- वेजलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के किशोर चौहान चुनाव जीते
LIVE UPDATE 11:44 IST- गुजरात के मांगरोल में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
LIVE UPDATE 11:43 IST- गुजरात के सूरत की करंज सीट से बीजेपी की जीत
LIVE UPDATE 11:41 IST- गुजरात के सूरत की मजुरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी की जीत
LIVE UPDATE 11:40 IST- गुजरात के असारवा से बीजेपी के प्रदीप परमार जीते
LIVE UPDATE 11:38 IST- पोरबंदर विधानसभा सीट से बीजेपी के बाबूभाई बोखिरिया चुनाव जीते और दिग्गज कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया हारे
LIVE UPDATE 11:36 IST- गुजरात की दक्षिण राजकोट सीट से बीजेपी के गोविंद पटेल जीते
LIVE UPDATE 11:33 IST- कांग्रेस ने थासरा सीट जीती, कांति परमार ने अमूल डेयरी के चेयरमैन को हराया
LIVE UPDATE 11:20 IST- गुजरात के राजकोट पश्चिम सीट से CM विजय रूपाणी 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
LIVE UPDATE 11:14 IST- बीजेपी के नरेश पटेल गांडवी सीट पर जीते
LIVE UPDATE 11:13 IST- 174 जलालपोर विधानसभा पर बीजेपी के आरसी पटेल 9000 मतों से आगे
LIVE UPDATE 11:11 IST- गुजरात की झालोड सीट पर कांग्रेज ने दर्ज की जीत
LIVE UPDATE 11:08 IST- गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा में 100 वोटों से आगे
LIVE UPDATE 10:57 IST- रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस को गुड लक कहा
LIVE UPDATE 10:52 IST- राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचीं सोनिया गांधी
LIVE UPDATE 10:51 IST- दोपहर 2 बजे बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE UPDATE 10:42 IST- पीएम मोदी ने संसद के बाहर विक्ट्री साइन दिखाया.
PM Modi flashes victory sign as BJP takes unassailable lead in #GujaratVerdict, #HimachalPradeshElections
Read @ANI story | https://t.co/Xduu9Dr1mK pic.twitter.com/c4Ey7YDoWQ
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2017Advertisement
LIVE UPDATE 10:40 IST- एसिलब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह 92448 वोटों से जीते
LIVE UPDATE 10:38 IST- अहमदाबाद से पहला नतीजा आया, जमालपुर खाड़िया से कांग्रेस के इमरान जीते.
विजय रूपाणी और नितिन पटेल जीते
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट पर 25 हजार से ज्यादा वोटों से और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा सीट पर 2200 वोटों से जीत दर्ज की. इसके अलावा गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भी चुनाव जीत चुके हैं. दिलचस्प यह है कि इस चुनाव में बीजेपी को बहुमत जरूर मिलता दिख रहा है, लेकिन बीजेपी केे कई दिग्गज नेता अपने ही क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर मुहर
अभी तक के चुनाव परिणामों और रुझानों से इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर मुहर लगती दिख रही है. इस एग्जिट पोल में हमने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 से 113 और कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई थी, जो सही साबित हो रही है. अभी तक के रुझानों और नतीजों पर नजर दौड़ाएं, तो साफ होता है कि गुजरात में पीएम मोदी का जादू अब भी बरकरार है, लेकिन सीटें कम होने से मोदी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है.
इसके अलावा सवाल ईवीएम को लेकर भी हैं, जहां कांग्रेसी स्ट्रान्ग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं, तो हार्दिक ने वो आंकड़े भी गिना दिए हैं जो मशीनों को हैक करेंगे. वहीं, चुनाव आयोग मतगणना के मद्देनजर अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर रखा है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. गुजरात में विधानसभा की 182 और लोकसभा की 26 सीटे हैं. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए इसलिए भी अहम है कि इसके नतीजों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने कहा कि चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल में मतगणना के लिए पूरी तैयारियां कर रखी हैं. गुजरात की सभी सीटों पर VVPAT लगाए गए हैं. सीईसी ने बताया कि ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब पहले ही दे दिए गए हैं और ईवीएम के साथ छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है. चुनाव आयोग ने कड़ी निगरानी रखने के लिए 37 मतगणना केंद्रों में 1251 कैमरे लगाए हैं.
- गुजरात की भावनगगर वेस्ट सीट से बीजेपी के जीतू वाघानी 900 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा छोटा उदयपुर सीट से बीजेपी के जसु रठावा आगे
- गुजरात चुनाव के रुझानों की माने तो सूबे की जनता एक बार फिर से बीजेपी पर विश्वास जताती दिख रही है. अगर यही हाल रहा, तो बीजेपी छठवीं बार गुजरात में सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलती जरूर दिख रही है. इस बार कांग्रेस के खाते में पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं.
- अभी तक रुझान में आणंद की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. जिग्नेश मेवाणी और बीजेपी से सीएम विजय रूपाणी आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेता सौरभ पटेल पीछे चल रहे हैं. माणवी से कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल भी पीछे चल रहे हैं.
- गुजरात चुनाव की मतगणना के लिए चुनाव कर्मी केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने भी चुनाव नतीजों को लेकर अपनी तैयारियां कर रखी हैं. जल्द ही शुरुआती रुझान आने लगेंगे.
- गुजरात चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर हवन किया जा रहा है. वहीं, नतीजे आने से पहले राजनीतिक दलों के कार्यालय के बाहर जश्न मनाने की तैयारी भी की गई है. इस मामले में बीजेपी सबसे आगे है. इसकी वजह यह है कि एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में दिखाए गए हैं. हालांकि चंद मिनटों बाद तस्वीर साफ होने लगेगी.
- वड़ोदरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज और सूरत के सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी समेत सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. चुनाव आयोग हर चुनौती का सामना करने को पूरी तरह से तैयार है.
Surat: Outside visuals of counting centre set up at Surat's Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology. Counting of votes to begin at 8 am. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/SYCkmWVwO8
— ANI (@ANI) December 18, 2017
- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर चंद मिनटों में शुरू होने जा रही है. गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी इस परीक्षा में खरे उतर पाते हैं या नहीं.
- गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान अब से कुछ घंटे बाद मिलने लगेंगे. गुजरात में बीजेपी लगातार छठे कार्यकाल की उम्मीद लगाए है, वहीं लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है.
- राज्य के चुनाव परिणामों का असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्ष 2014 में मोदी गुजरात के 'विकास मॉडल' के बल पर ही सत्ता में आए थे.
9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में संपन्न हुए मतदान में प्रदेश के 2.97 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिछले विधानसभा चुनाव 2012 के मुकाबले इस बार 25 लाख ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया है.
कांग्रेस ने 1980 में गुजरात में क्षत्रीय, हरिजन (दलित), आदिवासी और मुस्लिम को मिलाकर केएचएएम कार्ड खेला था. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी की इस गणित की बदौलत तब कांग्रेस को गुजरात में 182 में से 149 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
पिछले 4 चुनाव का इतिहास
मोदी के 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटों और वोट प्रतिशत में कमी आई है.
भाजपा को 2002 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 44.81 फीसदी वोट के साथ 127 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 35.20 फीसदी वोट के साथ महज 53 सीटें हासिल हुई थीं.
गुजरात में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 49 फीसदी वोट के साथ 117 सीटें मिली थीं और कांग्रेस 39.63 फीसदी वोट के साथ 59 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने में कामयाब रही थी.
वर्ष 2012 में भाजपा को विधानसभा चुनाव में 48.30 फीसदी वोटों के साथ 115 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि कांग्रेस 40.59 फीसदी वोट के साथ 61 सीटें हासिल कर पाई थी.