scorecardresearch
 

कांग्रेस की दूसरी सूची में बगावत का असर, पहली लिस्ट के 4 चेहरे बदले गए, 9 नए उम्मीदवार

दूसरी सूची में 4 पुराने नामों को हटा दिया गया है. इनमें सूरत की वरच्छा रोड सीट से प्रफुल भाई तोगड़िया का टिकट काटा गया है. उनकी जगह धीरूभाई गजेरा को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement
X
13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने सोमवार रात 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में 9 नई सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है, जबकि 4 सीटों पर प्रत्याशियों के टिकट बदले गए हैं.

रविवार रात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. लिस्ट आने के बाद ही पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की तरफ से बवाल मचाया गया था. कई जगह तोड़फोड़ भी की गई थी. पाटीदारों ने अपने नेताओं को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. वहीं कांग्रेसी खेमे में भी बगावत के सुर देखने को मिले थे. जिसका असर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में देखने को मिला.

इन उम्मीदवारों के टिकट बदले गए

दूसरी सूची में 4 पुराने नामों को हटा दिया गया है. इनमें सूरत की वरच्छा रोड सीट से प्रफुल भाई तोगड़िया का टिकट काटा गया है. उनकी जगह धीरूभाई गजेरा को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

भरुच सीट पर भी टिकट बदला गया है. यहां से अब जयेश पटेल को टिकट दिया गया है, जबकि पहले किरन ठाकोर के नाम की घोषणा की गई थी.

सूरत की कामरेज सीट से निलेश कुंभाणी का टिकट भी काट दिया गया है. उनकी जगह अशोक जीरावाला को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं जूनागढ़ से अमित ठुमर की जगह भीकाभाई जोशी को टिकट दिया गया है.

PAAS ने किया था विरोध

पहली लिस्ट जारी होने के बाद PAAS ने अपने नेताओं को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. लिस्ट आते ही PAAS नेता दिनेश बामनिया ने कहा था कि उन्हें भरोसे में लिए बिना ही कांग्रेस ने टिकट दिए.

PAAS के दो सदस्यों ललित वसोया और अमित ठुमर को पहली लिस्ट में जगह दी गई थी. जिसके बाद पाटीदार आंदोलन समिति ने कहा था कि वो अपना नामांकन न भरें. हालांकि, वसोया ने सोमवार को कांग्रेस के टिकट पर धारोजी सीट से अपना नामांकन भर दिया है. जबकि दूसरी लिस्ट में अमित ठुकर का टिकट काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन चार सीटों पर पाटीदारों ने विरोध किया था, कांग्रेस ने उन्हीं पर प्रत्याशी बदले हैं.

अब तक 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित

कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी कर अब तक कुल 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस ने इनमें 3 सीटें जेडीयू के शरद यादव गुट को दी हैं.

Advertisement

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए कल (मंगलवार) नामांकन की आखिरी तारीख है. वोटों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement