गुजरात के सियासी रण में लड़ाई अब अंजाम तक पहुंच रही है. आरक्षण पर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच सहमति की तस्वीर भी साफ हो गई है. रविवार शाम गांधीनगर में कांग्रेस नेताओं और पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेताओं के बीच मीटिंग हुई. मीटिंग में आरक्षण की डिमांड पर चर्चा की गई.
मीटिंग के बाद बाद कांग्रेस ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के साथ समझौते का दावा किया. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पाटीदारों के साथ जो सहमती होनी थी वो हो चुकी है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि समझौता किस फॉर्मूले के आधार पर किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को हार्दिक पटेल खुद इसका ऐलान करेंगे.
सोलंकी ने ये भी बताया कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने कोई टिकट नहीं मांगा है. उन्होंने बताया कि अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने भी टिकट की डिमांड नहीं रखी है.
हार्दिक आज (सोमवार) करेंगे घोषणा
वहीं बैठक के बाद पाटीदार नेता दिनेश बामनिया ने बताया कि हमारा पहला और आखिरी मुद्दा आरक्षण है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने हमारी डिमांड पर सहमति जताई है. बामनिया ने बताया कि फिलहाल कांग्रस ने जो फॉर्मूला दिया है, उस पर ही सहमति बनी है. उन्होंने कहा, 'चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना है या नहीं, इस पर सोमवार को हार्दिक पटेल आधिकारिक तौर पर राजकोट की जनसभा से बताएंगे.'
मीटिंग से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बामनिया ने कहा था, 'हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो आरक्षण की डिमांड को पूरा करेगी. पाटीदार नेता न ही टिकट पाने के इच्छुक हैं और न ही उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करनी है.' हार्दिक की कांग्रेस से डिमांडसूत्रों के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से टिकट बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा पाटीदारों को मौका देने की गुजारिश की है. हार्दिक ने अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि खाटी कांग्रेसी रहे पाटीदार नेताओं के लिए टिकट मांगा है. हार्दिक ने कांग्रेस से कहा है कि जो पाटीदार नेता लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं उन्हें मौका दिया जाएगा तो वे और उनके साथ जुड़े लोग कांग्रेस का जमकर प्रचार करेंगे.
हालांकि चर्चा ये भी थी कि हार्दिक ने अपने तीन खास लोगों के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है. बताया जा रहा है कि हार्दिक ने अपने दोस्तों किरीत पटेल, ललित वसोया और मनोज पनारा के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग रखी थी. इनमें ललित वसोया को टिकट दे दिया गया है. जबकि मनोज पनारा को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है.