scorecardresearch
 

रूपाणी या इंद्रनील, मोढवाडिया या बोखिरिया, किसे मिलेगी जीत, शाम तक हो जाएगा तय

गुजरात के सियासी रण के लिए पहले चरण का मतदान बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सौराष्ट्र की 54 विधानसभा सीटें है और दक्षिण गुजरात की 35 विधानसभा सीटें हैं.

Advertisement
X
विजय रुपाणी और उनके प्रतिद्वंद्वी इंद्रनील
विजय रुपाणी और उनके प्रतिद्वंद्वी इंद्रनील

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चल रही है. इस चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 57 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

राजकोट पश्चिम सीट से रूपाणी

विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रूपाणी इसी सीट से विधायक हैं और 2014 में उप-चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. जबकि 2002 में नरेंद्र मोदी ने भी इसी सीट से चुनाव जीतकर अपने विजय रथ का आगाज किया था. परंपरागत रूप से ये सीट बीजेपी की रही है, लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रानील राज्यगुरु ने इस सीट को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. इंद्रानील सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखीरिया, जयेश रादाडिया, जासा बरद की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. जीतू वघानी भावनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि मंत्री बाबू बोखीरिया पोरबंदर सीट से मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया चुनाव लड़ रहे हैं.

पोरबंदर सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी के बाबू बोखीरिया ने जीत दर्ज की थी. जबकि उनसे पहले दो बार कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया यहां से जीते थे. एक बार फिर दोनों नेता आमने सामने हैं और इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है.

अर्जुन मोढवाडिया के अलावा कांग्रेस के नौशाद सोलंकी, राघवजी पटेल और धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी गुजरात के बड़े चेहरे माने जाते हैं. आज इन सभी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

इन 19 जिलों की 89 सीटें

इस चरण में गुजरात के कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोराबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरोली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिले की 89 विधानसभा सीटें हैं.

सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात

गुजरात के सियासी रण के लिए पहले चरण का मतदान बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सौराष्ट्र की 54 विधानसभा सीटें है और दक्षिण गुजरात की 35 विधानसभा सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र की 54 सीटों में बीजेपी ने 34 और कांग्रेस ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement