scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: अपनी पार्टी के लिए भी प्रचार नहीं करेंगे नीतीश और केजरीवाल

जेडीयू ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए 20 नेताओं की सूची जारी की है. लेकिन, इस लिस्ट में पार्टी के मुखिया का नाम शामिल नहीं है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार है, जबकि गुजरात में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल (File Photo)
नीतीश कुमार के साथ अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगे. ऐसा तब है जब उनकी पार्टी सूबे में अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में अपने पार्टी कैंडिडेट के लिए वोट की अपील करने नहीं जाएंगे.

दरअसल, जेडीयू ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए 20 नेताओं की सूची जारी की है. लेकिन, इस लिस्ट में पार्टी के मुखिया का नाम शामिल नहीं है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार है, जबकि गुजरात में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

पहले फेज में 28 उम्मीदवार

हालांकि, जेडीयू का गुजरात में कोई खास असर नहीं है. फिर भी पार्टी विधानसभ चुनाव में हाथ आजमाती रही है. इस बार भी पार्टी ने अपने टिकट पर प्रत्याशी उतारे हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनमें से 28 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी की योजना दूसरे फेज में भी कुछ सीटों पर लड़ने की है. बावजूद इसके नीतीश कुमार ने वहां जाकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार से खुद को दूर रखा है.

Advertisement

जेडीयू गुजरात में आदिवासी बहुल और पटेल समुदाय के परम्परागत गढ़ में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. हालांकि, नीतीश कुमार के गुजरात में चुनाव लड़ने को विपक्ष कुछ और ही मान रहा है. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा है कि नीतीश कुमार गुजरात में चुनाव लड़कर वोटकटवा की भूमिका निभाएंगे, ताकि बीजेपी को फायदा पहुंच सके.

केजरीवाल भी नहीं जाएंगे गुजरात

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे.

आप की गुजरात इकाई के प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं द्वारा घर घर जाकर वोट मांगने की रणनीति अपनाई है. इसलिये राष्ट्रीय नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर गुजरात जाने की कोई जरूरत नहीं है.

हालांकि, ये भी दावा किया जा रहा है कि पार्टी की केंद्रीय इकाई में कुमार विश्वास समेत कुछ और नेताओं की नाराजगी से बचने के लिए गुजरात में स्टार प्रचारकों के इस्तेमाल के बजाय जनसंपर्क अभियान पर ही जोर दिया गया है.  

33 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने के बजाय उन चुनिंदा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई है जहां सामाजिक और चुनावी समीकरणों के लिहाज से आप का संगठनात्मक ढांचा मजबूत है. इसके तहत आप ने अब तक 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. पार्टी प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement