गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के भीतर बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं. टिकट न मिलने से कई नेता सीधे तौर पर पार्टी के खिलाफ उतर आए हैं. इस कड़ी में रविवार शाम एक और नाम जुड़ गया है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रभात सिंह ने अपने ही दल को बड़ा झटका दिया है. प्रभात सिंह ने कालोल विधानसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया. जिसके बाद वो बेहद खफा हो गए.
सांसद प्रभात सिंह पत्नी को टिकट न मिलने से इतने नाराज हो गए कि पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकने का मन बना लिया. प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है.
प्रभात सिंह से पहले सांसद लीलाधर वाघेला भी टिकट बंटवारे पर विरोध जता चुके हैं. उन्होंने डिसा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया.
बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. बीजेपी ने शुक्रवार को कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद एक और लिस्ट जारी की गई. बीजेपी अब तक 106 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. टिकट न मिलने से कई नेताओं और उनके समर्थकों ने खुलेआम हंगामा किया है.
इससे पहले दिन में खेरालु में जगदीश पंचाल को टिकट दिये जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ़्तर पर जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को धमकी दी है कि अगर इन उम्मीदवारों को नहीं बदला गया तो सभी स्थानीय कार्यकर्ता एक साथ इस्तीफ़ा देंगे.