गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब दूसरे चरण के लिए दोनों दल ताल ठोक रहे हैं. रविवार को कांग्रेस और बीजेपी के दोनों प्रमुख नेता ताबड़तोड़ रैलियों से वार-पलटवार करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भी गुजरात में जनसभाओं को संबोधित किया था. जिसके बाद आज वो पालनपुर, साणंद, कलोल और वडोदरा में रैलियां करेंगे.
ये है पीएम का कार्यक्रम
सुबह 10.30 बजे- पालनपुर
दोपहर 12.30 बजे साणंद
दोपहर 2.30 बजे कलोल
शाम 6 बजे वडोदरा
राहुल का मंदिर दर्शन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल एक बार फिर गुजरात में मंदिर जाकर प्रचार की शुरुआत करेंगे. उनकी रैलियों का आगाज खेड़ा से होगा, जिसके बाद वो अरावली, बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में अलग-अलग जनसभाएं करेंगे.
दाकोर में मंदिर जाएंगे राहुल
राहुल गांधी सबसे पहले खेड़ा जिले के दाकोर जाएंगे. यहां वो रंछोड़जी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना के बाद चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे. इसके बाद एक और मंदिर में राहुल दर्शन के लिए पहुंचेंगे. वो अरावली के शामलाजी में मंदिर दर्शन करने जाएंगे.
सुबह 11 बजे- दाकोर के रंछोड़जी मंदिर में दर्शन
सुबह 11.45 बजे- दाकोर के भवन कॉलेज ग्राउंड में जनसभा
दोपहर 1.30 बजे- अरावली में जनसभा
दोपहर 2.30 बजे- अरावली के शामलाजी में मंदिर दर्शन
शाम 4 बजे- बनासकांठा के देवधर में जनसभा
शाम 5.30 बजे- गांधीनगर के कलोल में जनसभा
14 दिंसबर को मतदान
दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना है. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी एक ही दिन में कई रैलियां कर रहे हैं. बता दें कि गुजरात चुनाव का रिजल्ट 18 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.
पहले चरण के तहत करीब 68 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सीएम विजय रूपाणी की सीट भी शामिल है.