गुजरात विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में हर रोज ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. शनिवार और रविवार को तूफानी रैलियों के बाद आज भी पीएम मोदी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज जनता के बीच होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली सुबह 11 बजे पाटण में होगी. इसके बाद वो दोपहर करीब 2.30 बजे नादियाड में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से वो अहमदाबाद जाएंगे. यहां पीएम शाम 7 बजे रैली करेंगे.
गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय गुजरात में जमे हुए हैं. पीएम अपने रैलियों से लगातार कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान को मुद्दा बना रहे हैं. साथ ही बीजेपी अब कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का भी आरोप लगा रही है.
पीएम मोदी ने रविवार की रैली में कांग्रेस पर एक और गंभीर लगाया. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानियों के साथ गुप्त मीटिंग की और उसके बाद उनके खिलाफ नीच शब्द का इस्तेमाल किया. मोदी के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर बिनी सरकार की अनुमति के ये मीटिंग कैसे हुई.
हालांकि, बाद में कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप पर सफाई दी. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि पीएम अपने दावे को साबित करें, नहीं तो माफी मांगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गलत बयानी कर रहे हैं, ये शर्मनाक है. प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गुजरात चुनाव जीतने के लिए सीमा लांघ रहे हैं.
बता दें कि 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसके तहत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बार उत्तर और मध्य गुजरात में चुनाव होने हैं, जहां पीएम मोदी का अपना गढ़ रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी.
ऐसे में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पूरी ताकत लगाई हुई है. गला खराब होने के बावजूद वो बड़ी संख्या में रैलियां कर रहे हैं.