गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां महाअभियान के लिए जुट गई हैं. दो राज्यों में चुनाव की सरगर्मी के बीच सबसे पहले 'आजतक' ने जनता के बीच जाकर उनका मूड भापने की कोशिश की है. आजतक ने अपने सर्वे में पता लगाया कि गुजरात में जाति, आय, शिक्षा, उम्र और भौगोलिक रूप से वोट शेयरिंग किस तरह का रहने वाला है.
हार्दिक-जिग्नेश फैक्टर के बावजूद बीजेपी को नुकसान होता नहीं नजर आया. बल्कि कई मामलों में बीजेपी प्रतिद्वंदी कांग्रेस से बहुत आगे निकलती नजर आई. जाति आधारित वोट शेयरिंग के मामले में आदिवासी-पिछड़ों का भरोसा अब भी बीजेपी के साथ नजर आ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच पटेलों के वोट को लेकर मामला बिल्कुल बराबरी का है. यहां हार्दिक जिस ओर जाएंगे वह पटेल वोटों में 10 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर लेगा.
सबसे बड़ा सैम्पल
ये सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर किया है. गुजरात में 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच ये सर्वे किया गया है. इसका सैंपल सर्वे 18243 है.
इस तरह होगा कास्ट वाइज वोट शेयर :-
कास्ट वाइज वोट शेयर में दो स्थिति नजर आ रही है.
पहली स्थिति : कांग्रेस-बीजेपी हार्दिक पटेल के बिना
जाति आधारित वोटों के मामले में कांग्रेस को मुस्लिमों का सबसे ज्यादा भरोसा मिला है. 74 प्रतिशत मुस्लिम कांग्रेस के साथ जबकि महज 11 प्रतिशत मुस्लिम बीजेपी के साथ नजर आ रहे हैं. शंकर सिंह वाघेला, आम आदमी पार्टी और अन्य पर भी 13 प्रतिशत मुसलमानों ने भरोसा जताया है. भाजपा को आदिवासी (50%) और पिछड़ों (52%) में जबरदस्त समर्थन मिला है. अनुसूचित जाति (43%), सामान्य (53%), पटेल (कडवा 39% और लेवा 38%) और अन्य (60%) का समर्थन हासिल है. कांग्रेस को एसटी (36%), एससी(41%), ओबीसी(34%), सामान्य (34%) पटेल (कडवा -39% और लेवा 40%) मुस्लिम 74 प्रतिशत और अन्य में सिर्फ 31% का भरोसा मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस का यह रुझान अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी के साथ होने की स्थिति में है. हार्दिक को सामान्य और एसटी वर्ग में सिर्फ एक-एक प्रतिशत, मुसलमानों में 2 प्रतिशत और पटेलों में कडवा और लेवा का 10-10 प्रतिशत समर्थन मिलता नजर आ रहा है. वाघेला 'आप' और अन्य पार्टियों को एसटी (13%), एससी (16%), ओबीसी (14%), सामान्य (12%) पटेलों में कडवा-लेवा (12-12%), मुस्लिम (13%) और अन्य का 9 प्रतिशत समर्थन मिलता नजर आ रहा है.
इंडिया टुडे सर्वे: गुजरात में BJP को 115-125 सीटों का अनुमान, बेकार जाएंगी राहुल की कोशिशें
दूसरी स्थिति : कांग्रेस हार्दिक पटेल के साथ
अगर कांग्रेस के साथ अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी की तरह हार्दिक पटेल भी आ जाते हैं तो पार्टी की स्थिति काफी बेहतर हो जाती है. इस स्थिति में पार्टी को एसटी (37%), एससी (41%), ओबीसी (34%), पटेल कडवा-लेवा (49-50%), मुस्लिम (76%) और अन्य का 31% समर्थन मिलता नजर आ रहा है. भाजपा और वाघेला व अन्य पार्टियों की स्थिति पहली वाली ही है.
10 हजार से कम आय वालों की पहली पसंद बीजेपी
गुजरात में 10 हजार से कम आय वालों की पहली पसंद बीजेपी है. पार्टी को 48% लोगों का भरोसा मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को 39 और वाघेला-आप समेत अन्य पार्टियों को महज 13% का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. 10 से 20 हजार की आय वर्ग के बीच भी बीजेपी (49%) का दबदबा है. कांग्रेस (39%) और अन्य को 12 प्रतिशत समर्थन है. हालांकि 20 हजार से ऊपर आयवर्ग में कांग्रेस (45%) को फ़ायदा मिलता दिख रहा है. 42% समर्थन के साथ बीजेपी दूसरे और 13% समर्थन के साथ अन्य (वाघेला, आप और अन्य) तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस की यह हालत अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक के साथ होने की स्थिति में है.
गुजरात से अच्छे नहीं हैं संकेत, महंगाई-रोजगार सबसे बड़े मुद्दे
एजुकेशन आधारित
कांग्रेस-अल्पेश-जिग्नेश और हार्दिक को अशिक्षित (40%), 10वीं पास (42%), 12वीं पास (37%), ग्रैजुएट (41%) और पीजी (38%) का समर्थन हासिल है. बीजेपी को अशिक्षित (49%), 10वीं पास (48%), 12वीं पास (49%), ग्रैजुएट (45%) और पीजी (45%) का समर्थन हासिल है. वाघेला-आप समेत अन्य को अशिक्षित (11%), 10वीं पास (10%), 12वीं पास (14%), ग्रैजुएट (14%) और पीजी (17%) का समर्थन हासिल है.
एज वाइज
कांग्रेस-अल्पेश-जिग्नेश और हार्दिक के मोर्चे को 18-25 आयुवर्ग (41%), 26-35 आयुवर्ग (39%), 36-50 आयुवर्ग (39%), 51-60 आयुवर्ग (40%) और 60 से ऊपर 39 प्रतिशत का समर्थन हासिल है. इसी तरह बीजेपी को 18-25 आयुवर्ग (47%), 26-35 आयुवर्ग (48%), 36-50 आयुवर्ग (48%), 51-60 आयुवर्ग (49%) और 60 से ऊपर 49 प्रतिशत का समर्थन हासिल है. वाघेला-आप समेत अन्य को को 18-25 आयुवर्ग (12%), 26-35 आयुवर्ग (13%), 36-50 आयुवर्ग (13%), 51-60 आयुवर्ग (11%) और 60 से ऊपर 12 प्रतिशत का समर्थन हासिल है.
भौगोलिक आधार पर वोट शेयर
कांग्रेस-अल्पेश-जिग्नेश और हार्दिक के मोर्चे को ग्रामीण क्षेत्रों में 41% और शहरी क्षेत्रों में 37% प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है. बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्रों में 46% और शहरी क्षेत्रों में 52% लोगों का समर्थन मिला है. वाघेला-आप समेत अन्य को ग्रामीण क्षेत्र में 13 जबकि शहरी क्षेत्र में 11 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है.
जेंडर आधार पर वोट शेयर
कांग्रेस-अल्पेश-जिग्नेश और हार्दिक के मोर्चे को 40% पुरुषों और 39 प्रतिशत महिलाओं का समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी को 47 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महलाओं का समर्थन हासिल है. वाघेला-आप समेत अन्य को 13% पुरुष और 11 प्रतिशत महिलाओं का समर्थन हासिल है.