गुजरात चुनाव प्रचार अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाला वार भी तेज हो गया है. गुजरात चुनाव प्रचार में बीजेपी को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक घेरने में लगी कांग्रेस ने 'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया है के बाद अब '#धन्यवाद मोटा साहेब (बड़े साहब)' का नारा देकर एक और हमलावर अभियान की शुरुआत की है. इसमें एक गरीब दंपति अपने बच्चे के साथ पीएम मोदी को उनके अधूरे वादों के लिए धन्यवाद कह रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीरीज के तहत अब टि्वटर पर एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया गया है.
गुजरात कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने #धन्यवाद_मोटासाहेब हैशटैग के साथ यह नया अभियान शुरू किया है. कांग्रेस गुजराती में ऐसा अभियान पहले ही शुरू कर चुकी है, अब इसे हिंदी में भी शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत जारी नए पोस्टर में दिख रहा एक गरीब व्यक्ति पीएम मोदी से कहता है- पहले नोटबंदी और फिर बिना सोचे-समझे 28% GST लागू करके देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट के लिए धन्यवाद मोटा साहेब.
इस अभियान में मीम की श्रृंखला के जरिए विदेशों में जमा कालाधन लाकर गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा कर मुकर जाने, देश के जवानों का सिर कलम करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां आम भेजने और भूपेंद्र सिंह चूडासमा, जिन पर कई छात्रों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप है, को शिक्षा मंत्री बनाने का मुद्दा उठाया गया है. कांग्रेस ऐसे करीब 20 ऐसे मीम जारी करेगी.