scorecardresearch
 

प्रचार के दौरान जिग्नेश मेवाणी पर हमला, BJP-RSS पर लगाया आरोप

जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब वो बनासकांठा जिले के पालनपुर के तकरवाडा गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस हमले में जिग्नेश मेवाणी बच गए हैं.

Advertisement
X
जनसंपर्क के दौरान जिग्नेश मेवाणी
जनसंपर्क के दौरान जिग्नेश मेवाणी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान के दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी पर हमला किया गया है. हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गए हैं. हमले में ठाकोर सेना का एक युवक घायल हो गया.

मेवाणी के काफिले पर उस समय अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जब वो बनासकांठा जिले के पालनपुर के तकरवाडा गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस हमले में जिग्नेश मेवाणी बच गए हैं. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं, मेवाणी ने इस हमले के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ''भाजपा और संघ को ये नहीं पता कि उनके हर हमले से मुझे भाजपा के खिलाफ लड़ने की और ताक़त मिलती जा रही है. संघियों कान खोलकर सुन लो, यह बापू का गुजरात है. मेरे ऊपर हुए हर एक हमले के साथ तुम्हारी हार और बड़ी होती जाएगी.''

Advertisement

जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट किया, ''गंदी राजनीति...दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया. बीजेपी भयभीत हो गई है. इसलिए ऐसी हरकत कर रही है. पर मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा. पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही.''

उन्होंने कहा, ''मैं भी गुजरात का बेटा हूं मोदीजी. दिल बड़ा रखा करो, छाती भले 56 इंच की हो न हो. जो जीत रहा हो, उस पर हमला करवाओ, ये आईडिया आपका है या अमित शाह का. क्योकि ये गुजरात की तो परंपरा है नहीं.'' वहीं, अभी तक हमला करने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच के बाद ही हमलावरों का पता चल पाएगा.

Advertisement
Advertisement