गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन इसकी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात में होंगे. गांधीनगर में पीएम मोदी 'गुजरात गौरव यात्रा' के समापन के मौके पर आयोजित 'गौरव महासम्मेलन' को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने पाटीदारों को साधने के लिए गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी, अब इसके समापन के जरिए वह अपनी ताकत दिखाना चाहेगी.
Tomorrow in Gandhinagar, I will join Gujarat Gaurav Mahasammelan, which will bring together lakhs of BJP Karyakartas from across Gujarat.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2017
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकतGujarat Gaurav Yatras covered almost 4500 kms & 149 Assembly seats. People of all age groups & from all sections of society joined the Yatra
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2017
मोदी सोमवार को गांधीनगर में गुजरात में पिछले कई दिनों से चली आ रही दो अलग-अलग गौरव यात्राओं और चुनावी विजय यात्रा के प्रारंभ के मौके पर खुद मौजूद रहेंगे. बीजेपी सोमवार को गुजरात में गौरव महासम्मेलन भी करेगी. चुनावी दृष्टि से यह महासम्मेलन बीजेपी के लिए खासा अहम है. इस महासम्मेलन को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस महासम्मेलन के लिए पूरे गुजरात में जगह-जगह पर झंडे-बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से एक नारा भी दिया गया है- 'हू छु विकास, हू छु गुजरात' (मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं)
मैदान में उतर चुकी है बीजेपी आर्मी
हालांकि एक मायने में बीजेपी ने गुजरात में चुनावी प्रचार की शुरुआत पहले ही कर दी है. एक अक्टूबर को गुजरात गौरव यात्रा शुरू होने के बाद बीजेपी के कई आला नेता और केंद्रीय मंत्री पहले ही वहां पर अलग-अलग सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे सहित कई नेता गुजरात का दौरा कर चुके हैं.
दिवाली बाद होगा राहुल का दौरा
दिवाली के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले राहुल गांधी द्वारकाधीश के दर्शन करके कांग्रेस के गुजरात चुनाव के प्रचार प्रसार का बिगुल सौराष्ट्र की भूमि से फूंक चुके हैं. इसके बाद उन्होंने मध्य गुजरात का 3 दिन का दौरा अभी हाल ही में संपन्न किया है.