scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव में 'किंगमेकर' साबित होंगे अल्पेश ठाकोर! जानें दावों में कितना है दम

अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश का दावा है कि तीनों मिलकर गुजरात की 120 सीटों पर किसी भी पार्टी को हराने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement
X
अल्पेश ठाकोर के सोशल मीडिया अकाउंट से साभार तस्वीर
अल्पेश ठाकोर के सोशल मीडिया अकाउंट से साभार तस्वीर

Advertisement

गुजरात का चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है. लेकिन इससे पहले सबकी नज़रें हैं 23 अक्टूबर को ओबीसी एससी/एसटी एकता मंच के संयोजक अल्पेश ठाकोर की अहमदाबाद में होने वाली रैली पर. इस रैली को 'जनादेश सम्मेलन' का नाम दिया गया है. गुजरात के चुनावी रण में ओबीसी वोटों का कितना महत्व है, यह इसी से साफ है कि राज्य में 54 फीसदी ओबीसी यानी अति पिछड़े वर्ग की आबादी है. यही वजह है कि अल्पेश चुनावी चौसर पर अपना दांव बेहद चतुराई से चल रहे हैं.

अल्पेश की पहली कोशिश 23 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा समर्थक जुटा कर अपनी ताकत दिखाने की है. अल्पेश दावा कर रहे हैं कि इस रैली में 5 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. अल्पेश इसी रैली में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति की घोषणा करेंगे. कहने को अल्पेश का कहना है कि वह बीजेपी को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन ऐसे कई मौके आए हैं जब अल्पेश गुजरात में बीजेपी सरकार के साथ समझौते भी करते नजर आए हैं. ऐसे में फिलहाल यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि अल्पेश की ओबीसी राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा. 23 अक्टूबर को अल्पेश की ओर से इस संबंध में संकेत दिए जा सकते हैं.

Advertisement

गुजरात की 25 फीसदी आबादी पाटीदार और दलितों की है

40 वर्षीय अल्पेश ओबीसी वोटों को अपने पीछे एकजुट बताकर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए राजनीतिक सौदेबाजी की लाइन पर चल रहे हैं. यही नहीं उनकी कोशिश गुजरात के सियासी पटल पर हाल में उभरे दो और युवा नेताओं- हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी के साथ भी ताल मिलाते हुए चलने की है. 23 हार्दिक पटेल पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हैं, वहीं 37 वर्षीय जिग्नेश मेवाणी राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की अगुआई कर रहे हैं. गुजरात में पाटीदार 18 फीसदी और दलित 7 फीसदी है. अल्पेश और हार्दिक दोनों ही अहमदाबाद के विरमगांव के रहने वाले हैं. दोनों की आपस में अच्छी पहचान बताई जाती है.

हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश के आपसी मतभेद

अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश का दावा है कि तीनों मिलकर गुजरात की 120 सीटों पर किसी भी पार्टी को हराने की क्षमता रखते हैं. तीनों एकजुटता की बात तो कर रहे हैं, लेकिन विचारधारा को लेकर इनके आपस में ही विरोधाभास हैं. हार्दिक पटेल सीना ठोक कर कहते हैं कि उन्हें किसी भी कीमत पर पाटीदारों के लिए आरक्षण चाहिए, चाहे वह अलग से आए या ओबीसी कोटे से. हार्दिक की इस मांग का अल्पेश कोई सीधा जवाब नहीं देते. अल्पेश के मुताबिक पाटीदारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन ओबीसी आरक्षण पर इसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए. यही बात जिग्नेश भी कहते हैं.

Advertisement

वो भी कहते हैं कि दलितों के आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. ऐसी सूरत में यह युवा त्रिमूर्ति कितने समय तक साथ रह कर और कितनी दूर तक चल सकेगी, कहना मुश्किल है.

हैरानी की बात है कि जात-पात से दूर जिस गुजरात के विकास मॉडल की दुहाई देश भर में दी जाती थी, वही गुजरात अब विधानसभा चुनाव से पहले जातियों के खांचे में साफ बंटा दिख रहा है. अल्पेश ठाकोर हों या हार्दिक पटेल या जिग्नेश मेवाणी, तीनों गुजरात के सियासी मंच पर अपनी प्रभावी मौजूदगी का एहसास कराने में कामयाब रहे हैं.

कांग्रेस, बीजेपी के मत प्रतिशत में मात्र 9 फीसदी का अंतर

2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47.9%  और कांग्रेस को 38.9% वोट शेयर मिला था. दोनों पार्टियों के वोटों में 9% का अंतर रहा. अल्पेश की कोशिश यही दिखाने की है कि वह हार्दिक और जिग्नेश के साथ मिल कर सियासी पलड़ा किसी के भी पक्ष में झुकाने की क्षमता रखते हैं. ओबीसी वोटों के समर्थन को लेकर अल्पेश के दावों में कितना दम है यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन इस राजनीतिक घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत बीजेपी के कर्ताधर्ताओं के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर बढ़ा दी हैं.

ठाकोर सेना से अल्पेश ने बनाई पहचान

Advertisement

आइए अब अल्पेश के अतीत पर नजर दौड़ाते हैं कि कैसे वे ऐसी मजबूत स्थिति में आ गए कि गुजरात के दो मुख्य राजनीतिक दलों को उनके हर कदम पर नजर रखनी पड़ रही है. ओबीसी-एससी/एसटी एकता मंच से पहले अल्पेश की पहचान तीन साल पहले ठाकोर सेना से बनी थी. अल्पेश ने गुजरात में शराबबंदी के बावजूद हर जगह आसानी से मिलने वाली देसी शराब को बड़ा मुद्दा बनाया. अल्पेश की अगुआई में ठाकोर सेना ने मध्य और उत्तर गुजरात में देसी शराब के ठिकानों पर 'जनता रेड' करना शुरू किया. अल्पेश का कहना है कि देसी शराब के जहर से सबसे ज्यादा ठाकोर युवा ही बर्बाद हो रहे हैं.

अल्पेश ने नशा मुक्ति अभियान के साथ गुजरात में बड़ी संख्या में युवकों के बेरोजगार होने के मुद्दे को भी साथ ले लिया. अल्पेश ने साथ ही ठाकोर सेना का दायरा बढ़ाते हुए पूरे ओबीसी समाज को भी इसमें जोड़ दिया. गुजरात में ओबीसी समाज की 146 जातियां हैं.

दिग्गज नेताओं के साथ काम कर चुके हैं अल्पेश के पिता

अल्पेश के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता खोडाजी ठाकोर किसी वक्त बीजेपी के संगठन के लिए काम किया करते थे. खोडाजी ठाकोर ने शंकर सिंह वाघेला, नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल के साथ उस वक्त काम किया जब ये नेता भी पार्टी संगठन का काम देखा करते थे. शंकर सिंह वाघेला ने जब बीजेपी से अलग राह चुनी तो खोडाजी ठाकोर भी उनके साथ हो गए. शंकर सिंह वाघेला ने शक्तिदल बनाया तो अल्पेश ठाकोर को उसके युवा विंग का संयोजक बनाया गया. वाघेला जब कांग्रेस के साथ जुड़े तो खोडाजी और अल्पेश भी उनके साथ कांग्रेस से जुड़ गए. अल्पेश ने बतौर युवा नेता अहमदाबाद जिले की मॉडल पंचायत के लिए चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अल्पेश वो चुनाव हार गए.

Advertisement

तीन साल पहले ठाकोर समाज के लिए मूवमेंट चलाने की बात उठी तो खोडाजी ठाकोर ने यह जिम्मेदारी उठाते हुए अपने बेटे को आगे किया. इस तरह ठाकोर सेना का मूवमेंट खड़ा हुआ.

हार्दिक सत्ता-विरोधी जबकि अल्पेश कांग्रेस के करीब

राजनीतिक जानकार प्रशांत दयाल, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का अंतर बताते हैं. प्रशांत दयाल के मुताबिक हार्दिक का रुख साफ है कि वे सरकार विरोधी हैं, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलता दिखता है. प्रशांत दयाल का कहना है कि यही बात अल्पेश ठाकोर के लिए पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती कि वो कांग्रेस के साथ जाएंगे या नहीं.

राजनीतिक जानकार यह भी कहते हैं कि जिस तरह अल्पेश ने नशामुक्ति, बेरोजगारी, किसानों के कर्ज की समस्याओं को उठाकर सरकार के विरोध में बीते 3 साल में जिस तरह बिगुल बजाते हुए अंसतोष पैदा किया है, ऐसे में अगर वे बीजेपी के साथ जाते हैं तो समर्थकों को उन्हें जवाब देना भारी हो सकता है.

जानकार ऐसे में अल्पेश के कांग्रेस के साथ जाने की ही ज्यादा संभावना जता रहे हैं. बहरहाल अब देखना है कि 23 अक्ट्बर को अल्पेश क्या पत्ते खोलते हैं.

Advertisement
Advertisement