प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और संभवतः गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले यह उनकी आखिरी अहम रैली होगी. निर्वाचन आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर उपजे विवाद के बीच इस महीने मोदी की यह तीसरी गुजरात यात्रा होगी. रविवार को PM मोदी खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
महीने में तीसरी, साल में 9वीं गुजरात यात्रा पर मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है और वह किस कदर घबराई हुई है, इसे इसी बात से जाना जा सकता है कि PM मोदी का रविवार को होने वाला दौरा इस महीने में तीसरा और साल का नौवां दौरा होगा. इतना ही नहीं मोदी और अमित शाह के गढ़ में बीजेपी को हिंदुत्ववादी चेहरा यूपी के CM योगी आदित्यनाथ तक को उतारना पड़ा.
मोदी ने गांधीनगर में अपनी पिछली जनसभा में इस घोघा-दहेज फेरी सेवा को अपनी महत्वाकांक्षी योजना बताया था. वह घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फेरी से सफर करते हुए दहेज तक जाएंगे. दहेज से वह वडोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां वह 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
रो-रो फेरी सर्विस : 310 किमी घटकर रह जाएगा 31 किमी
सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बीच अगर सड़क से सफर करना है तो कम से कम 10 घंटे का वक्त लगता है. भरूच से भावनगर के बीच अगर सड़क मार्ग से यात्रा करें तो 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, लेकिन समुद्र के रास्ते यह दूरी सिर्फ 31 किमी की हो जाएगी. पहली पैसेंजर फेरी बोट घोघा से समुद्री रास्ते दक्षिण गुजरात में दहेज तक जाएगी.
रो-रो परियोजना का कार्य देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा, जबकि दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाया जा सकेगा. PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.
1,000 यात्री एकसाथ करेंगे सफर
भावनगर अमरेली से सूरत के बीच व्यापार करने वाले कारोबारियों के यातायात की परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से दक्षिण गुजरात में दहेज और सौराष्ट्र में दहेज के बीच इस रो-रो फेरी सेवा की योजना तैयार की गई. रो-रो फेरी सर्विस के जरिए सिर्फ सवारियां हीं नहीं, बल्कि वाहन और माल की ढुलाई भी होगी. रो-रो फेरी सर्विस में जो बोट रहेगी, उसमें 150 बड़े वाहनों की ढुलाई और करीब 1000 लोग एकसाथ यात्रा कर सकेंगे .
600 रुपया होगा किराया
घोघा टर्मिनल पूरी तरह शुरू होने के बाद गुजरात सरकार इसका विस्तार घोघा से मुंबई और घोघा से हजीरा तक करने की योजना बना रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट गुजरात मैरिटाइम बोर्ड ने तैयार किया है. घोघा- दहेज फेरी सर्विस के लिए कॉन्ट्रैक्ट सौराष्ट्र एनवायरमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फेरी सर्विस का किराया 600 रुपया रखा गया है, जिसके लिए बाद में भावनगर से पिक-अप प्वाइंट, प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी.
पीएम भी करेंगे यात्रा
प्रधानमंत्री घोघा से दहेज तक की रो-रो फेरी सर्विस के जरिए यात्रा भी करेंगे. इसके बाद वह दहेज से वडोदरा हेलिकॉप्टर से जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां वाटर सप्लाई से लेकर रोड तक के 7 अलग-अलग प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी करेंगे.