scorecardresearch
 

गुजरात चुनावः BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 36 नामों का किया ऐलान

शनिवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी और अमित शाह
पीएम मोदी और अमित शाह

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नजदीक आ गए हैं. राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही हैं. शनिवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

इसके साथ ही बीजेपी अब तक गुजरात विधानसभा की 106 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. शनिवार को बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी अंतिम सूची जारी कर दी है. इसमें 36 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.

मालूम हो कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. इसके अलावा गुजरात में पहले चरण के लिए नौ दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे.

Advertisement

शुक्रवार को जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी भावनगर पश्चिम से चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

BJP के लिए साख का सवाल

गुजरात चुनाव जीतना बीजेपी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी के विकास का मॉडल गुजरात है. अगर नींव हिल गई तो विकास मॉडल ध्वस्त होने में देर नहीं लगेगी. इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह गुजरात चुनाव जीतने के अपने तरकश के हर तीर का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे.

टिकट कटने पर बीजेपी में घमासान

बीजेपी में कई लोगों के टिकट कटने से घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जडेजा को टिकट देने की मांग के साथ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल दिया. बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे और अमित शाह की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया.

क्षत्रिय समाज के लोगों ने ''भाजपा हाय हाय और वंदे मातरम्'' के नारे लगाते हुए बीजेपी दफ़्तर कमलम को घेर लिया. वढवान से आइके जडेजा को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक नाराज़ हैं. पाटीदार को मनाने के लिए वढवान से बीजेपी ने पाटीदार नेता धनजी भाई को टिकट दिया है. वहीं अब क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज हो गया.

Advertisement
Advertisement