गुजरात में आरक्षण पाने के लिए पाटीदारों का आंदोलन इस बार के गुजरात विधानसभा चुनावों में अहम मुद्दा बना हुआ है. आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी एक हिंदी फिल्म की लॉन्चिंग पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल द्वारा सूरत में की गई.
गुजरात मे पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग के साथ आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल शुक्रवार को जब सूरत पहुंचे तो उन्हें आरक्षण को लेकर बनी फिल्म 'हमें हक चाहिए HAQ SE' फ़िल्म के निर्माताओं ने फ़िल्म की लॉन्चिंग के लिए बुलाया. आरक्षण को लेकर बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर भी हार्दिक पटेल को दिखाया गया था. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हार्दिक पटेल ने फ़िल्म की तारीफ की और कहा कि उनके आंदोलन को भी इस फ़िल्म में दर्शाया गया है, देखते हैं इस फ़िल्म का लोगों पर क्या असर पड़ता है.
आरक्षण को लेकर बनी इस फ़िल्म में ईबीसी आरक्षण की बात को रखा गया है. फ़िल्म में एक गरीब घर के लड़के को दिखाया गया है, जो पढ़ाई में अच्छे मॉर्क्स लेकर आता है, लेकिन इसके बावजूद उसे कहीं सरकारी नौकरी नहीं मिलती है. फिर वो लड़का इस आरक्षण सिस्टम के खिलाफ एक आंदोलन शुरू कर देता है. ईबीसी आरक्षण को लेकर बनी इस फ़िल्म में गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन को भी दर्शाया गया है.
ईबीसी आरक्षण की मांग आगे बढ़ाने पर बनी इस फ़िल्म का समाज और सरकार पर क्या असर पड़ेगा, ये तो फ़िल्म सिनेमा हॉलों में आने के बाद पता चलेगा? लेकिन चुनाव के वक्त में हार्दिक पटेल द्वारा इसकी लॉन्चिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जरूर होने लगी है.