scorecardresearch
 

राहुल से नहीं मिलेंगे हार्दिक, कहा-आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार

राहुल गांधी की सभा के बाद हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की चुनाव को लेकर मीटिंग होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, हार्दिक ने ये कहकर इस कयास को विराम दे दिया है कि जब तक आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट नहीं होती तब तक मुलाकात नहीं करेंगे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

Advertisement

हार्दिक पटेल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सूरत में होने वाली मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे कयास पर हार्दिक पटेल ने विराम लगा दिया है. हार्दिक ने कहा है कि जब तक आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती, तब तक किसी से मुलाकात नहीं हो सकती. इतना ही नहीं हार्दिक ने चुनाव में अपना स्टैंड क्लियर होने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी को हराना है.

'बीजेपी को हराना है मकसद'

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की शुक्रवार को सूरत जिला सत्र न्यायालय में पेशी थी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी नवसर्जन यात्रा लेकर सूरत पहुंच रहे हैं. देर शाम को राहुल गांधी की सभा के बाद हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की चुनाव को लेकर मीटिंग होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, हार्दिक ने ये कहकर इस कयास को विराम दे दिया है कि जब तक आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट नहीं होती तब तक मुलाकात नहीं करेंगे. इतना ही नहीं हार्दिक ने इस चुनाव में अपना स्टैंड क्लियर करने के सवाल पर कहा कि उनका स्टैंड क्लियर है, अहंकार और अभिमान की लड़ाई में बीजेपी को हराना है.

Advertisement

'चलता रहता है बीजेपी-कांग्रेस का पोस्टर वार'

हार्दिक ने अल्पेश ठाकोर का कांग्रेस के साथ जुड़ने का स्वागत किया है. वहीं जेल में कैद नारायण साईं के जनता परिवर्तन चाहती है वाले ब्यान पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें भी पता है कि उन्हें किसने जेल भेजा है. हार्दिक ने सूरत में चल रहे पोस्टर वार पर कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस का पोस्टर वार चलता रहता है.

Advertisement
Advertisement