scorecardresearch
 

जमालपुर-खाडिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के इमरान दूसरी बार जीते

जमालपुर-खाडिया से कांग्रेस के इमरान ने जीत हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भूषण भट को लगातार दूसरी बार हरा दिया है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार का एक दृश्य
चुनाव प्रचार का एक दृश्य

Advertisement

जमालपुर-खाडिया अहमदाबाद (वेस्ट) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आता है. 2017 में यहां से बीजेपी के भूषण अशोक भट को उम्मीदवार बनाया था, जबकि उनके मुकाबले में कांग्रेस के इमरान यूसूफभाई खेड़ावाला ने चुनौती पेश की. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान ने 35,000 से ज्यादा मतों के अंतर से बाजी मार ली है.

जमालपुर-खाडिया से 5 निर्दलीय समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे.

2008 में परिसीमन के बाद जमालपुर और खाडिया सीट अपने नए अस्तित्व जमालपुर-खाडिया के रूप में आया. यह क्षेत्र भी पूरी तरह से शहरी क्षेत्र में आता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए यह बेहद खास सीट थी क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार भूषण भट ने 6,331 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. भूषण को 48,058 वोट मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के समीरखान सिपाई को 41,727 वोट मिले थे.

Advertisement

दो चरणों में हुए चुनाव में जमालपुर-खाडिया में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था.

Advertisement
Advertisement