गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन था. सौराष्ट्र के जामनगर जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. यहां की जामनगर ग्रामीण सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. इस सीट पर कांग्रेस के वल्लभभाई वेलजीभाई धारविया ने जीत दर्ज की है. वल्लभभाई वेलजीभाई धारविया ने 70201 वोट पाकर राघवजीभाई हंसराजभाई पटेलको हराया है. राघवजीभाई को 63668 वोट मिले हैं.
कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार के नाम पर ये सीट 2012 के चुनाव में जीती थी, इस बार उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. वहीं इस सीट से पहली बार आम आदमी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है.
एक और बात ये कि 2012 तक ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी, लेकिन इस बार सामान्य की श्रेणी में आ गई है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राघवजी हंसराज पटेल ने 60499 वोट प्राप्त किए थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रंछोड़भाई फाल्दु को 57195 वोट हासिल हुए थे.
इस सीट की एक और दिलचस्प आंकड़ा ये है कि यहां की जनता ने हर चुनाव में पार्टी परिवर्तन किया है. 1995 में कांग्रेस को ये सीट मिली थी, जिसके बाद से एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस को यहां से जीत मिलती आई है. ऐसे में परंपरा के हिसाब से देखा जाए तो इस बार नंबर बीजेपी का है. वहीं लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो 2014 में बीजेपी ने इस लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन इससे पहले 2009 और 2004 के लोकसभा चुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में रही. हालांकि, 2012 के विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र की 54 सीटों में बीजेपी ने 34 और कांग्रेस ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
2012 में किसको कितनी सीटें
2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.
गुजरात का Exit Poll
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.
बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.