scorecardresearch
 

झगडिया: छोटू भाई वसावा की बड़ी जीत, 48 हजार से अधिक वोटों से BJP को हराया

गुजरात की आदिवासी बाहुल्य भरुच जिले की झगाड़िया सीट पर भारतीय ट्रायबल पार्टी के छोटू भाई वसावा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रवजी भाई को 48 हजार से अधिक वोटों से हराया है. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान छोटू भाई वसावा ने जेडीयू की ओर से कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट डाला था. जिसके बाद JDU ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.

Advertisement
X
शरद यादव के साथ छोटूभाई वसावा
शरद यादव के साथ छोटूभाई वसावा

Advertisement

गुजरात की आदिवासी बाहुल्य भरुच जिले की झगाड़िया सीट पर भारतीय ट्रायबल पार्टी के छोटू भाई वसावा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रवजी भाई को 48 हजार से अधिक वोटों से हराया है. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान छोटू भाई वसावा ने जेडीयू की ओर से कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट डाला था. जिसके बाद JDU ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.

मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी के दायरे से बाहर जनता दल यूनाइटेड के खाते में भी जाती रही है. यहां तक कि फिलहाल इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर जीते छोटूभाई वसावा विधायक हैं. हालांकि, हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में वसावा के कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को समर्थन के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने शरद यादव गुट की जेडीयू से चुनाव लड़ा.

Advertisement

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर लगातार 6 बार से छोटूभाई वसावा जीतते आ रहे हैं. 1990 में उन्होंने जनता दल उम्मीदवार के तौर पर यहां जीत दर्ज की थी. जिसके बाद 1995 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाजी मारी. 1998 में फिर जनता दल और उसके बाद लगातार जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर छोटूभाई वसावा जीतते रहे.

2012 का रिजल्ट

पिछले चुनाव में छोटूभाई वसावा को 66622 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार बालूभाई वसावा को 53318 मत मिले थे. इस सीट की एक खास बात ये है कि 1962 में विधानसभा गठन के बाद से सिर्फ एक बार 1995 में यहां बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर तक पहुंच पाया है.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement