scorecardresearch
 

कलोल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलदेवजी चंदुजी ठाकोर जीते

गुजरात विधानसभा की कलोल विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस की ओर से बलदेवजी ठाकोर और बीजेपी की ओर से डॉ. अतुलभाई के. पटेल चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर कांग्रेस के बलदेवजी ठाकोर की जीत हुई है.

Advertisement
X
कलोल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलदेवजी चंदुजी ठाकोर जीते
कलोल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बलदेवजी चंदुजी ठाकोर जीते

Advertisement

गुजरात विधानसभा की कलोल विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस की ओर से बलदेवजी ठाकोर और बीजेपी की ओर से डॉ. अतुलभाई के. पटेल चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर कांग्रेस के बलदेवजी ठाकोर की जीत हुई है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
बलदेवजी चंदुजी ठाकोर इंडियन नेशनल कांग्रेस 82886
डॉ.अतुलभाई के. पटेल भारतीय जनता पार्टी 74921
महेन्द्रशील सोमाभाई उपासक बहुजन समाज पार्टी 1183
ठाकोर करसनजी मगनजी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 1033
मकवाणा अनीलकुमार सोमाभाई निर्दलीय 853
व्यास विष्णु प्रसाद छोटालाल निर्दलीय 575
ओझा अजीताबेन विठ्ठलभाई अपनी सरकार पार्टी 278
पटेल सतीषकुमार रमेशभाई निर्दलीय 255
पटेल रजनीकान्त अंबालाल (बचुभाई) निर्दलीय 190
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2515

पिछले दो बार से ये सीट कांग्रेस के पास है. 2012 में बलदेव जी ठाकोर ने चुनाव जीता था. वहीं 2007 में सुरेशकुमार पटेल ने बाजी मारी थी. बीजेपी ने 2002 में चुनाव में उलटफेर करते हुए यहां जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि यहां पर दूसरे चरण में 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement