गुजरात के बावला में कारडिया राजपूत समाज ने रविवार को एकजुट होकर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघाणी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में कारडिया राजपूत समाज के लोग एक साथ जुटे.
इस्तीफा नहीं तो बीजेपी को वोट भी नहीं
कारडिया राजपूत समुदाय ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी के इस्तीफे की मांग की. राजपूत समुदाय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर जीतू वाघाणी इस्तीफा नहीं देंगे तो हम भाजपा को वोट भी नहीं देंगे.
दरअसल, लम्बे समय से कारडिया समाज बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. कारडिया राजपूत समुदाय का कहना है कि जीतू वाघाणी ने उनके समाज के अध्यक्ष दारसिंह राजपूत को गैरकानूनी तरीके से परेशान किया है. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि कारडिया समाज द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.
बीजेपी का कहना है कि ये आरोप राजनीति के तहत लगाए जा रहे हैं. तो वहीं कारडिया समाज के लोगों का कहना है कि जब तक जीतू वाघाणी अपना इस्तीफा बतौर बीजेपी अध्यक्ष नहीं देंगे तो वो बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे.
उनका कहना है कि अगर चुनाव से पहले जीतू वाघाणी ने इस्तीफा नहीं दिया तो कारडिया समाज चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट डालेगा. साफ है कि चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ कारडिया राजपूत समाज का ये मोर्चा बीजेपी के लिए चुनाव में मुसीबत बढ़ा सकता है.