scorecardresearch
 

लूनावडा विधानसभा सीट: निर्दलीय रतन सिंह राठोड जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में लूनावडा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनोज कुमार पटेल, कांग्रेस की ओर से पंरज्यादित्य सिंहजी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से हरिदास पटेल मैदान में हैं. मध्य गुजरात में पंचमहल जिले की ये विधानसभा सीट सामान्य सीट है.

Advertisement
X
लूनावडा विधानसभा चुनाव नतीजे
लूनावडा विधानसभा चुनाव नतीजे

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में लूनावडा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनोज कुमार पटेल, कांग्रेस की ओर से पंरज्यादित्य सिंहजी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से हरिदास पटेल मैदान में थे. इसके बाद भी यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रतन सिंह राठोड ने जीत दर्ज की. 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
राठोड रतनसिंह मगनसिंह निर्दलीय 55098
पटेल मनोजकुमार रायजीभाई भारतीय जनता पार्टी 51898
परमार परंजयादित्यसिंहजी कृष्णकुमारसिंहजी इंडियन नेशनल कांग्रेस 47093
सोलंकी भुपेन्द्रसिंह प्रभातसिंह निर्दलीय 8660
हिरेनकुमार गीरीशभाई पटेल राष्ट्रीय समाज पक्ष 4654
विशालसिंह महेन्द्रसिंह सोलंकी निर्दलीय 1553
पटेल हरिदास रेवाभाई बहुजन समाज पार्टी 1053
शेख मोहम्मद अनवर मोहम्मद इशाक निर्दलीय 992
शेख जाकिरहुसैन हुसेनमिया निर्दलीय 626
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3419

2012 में यहां कांग्रेस के पटेल हीराभाई हरीभाई जीते थे. उन्हें 72,814 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मालीवाड़ कलुभाई हीराभाई और तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पटेल भुपेन्द्रकुमार जेठाभाई थे.

Advertisement

ये सीट पिछले दो बार से कांग्रेस के पास थी. हालांकि, पिछले बार दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी के मालीवाड़ कलुभाई 1998 में इस सीट से जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन पिछले दो बार से वह दूसरे नंबर पर ही आ पाए थे.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement
Advertisement