scorecardresearch
 

मोरबी विधानसभा सीट: कांग्रेस के ब्रिजेश मेरजा जीते

साल 2012 में कांतिलाल अमृतिया ने 77386 वोट के साथ कांग्रेस के ब्रजेश मेरजा को हराया था. इन दोनों के बीच जीत-हार का अंतर तकरीबन दो हजार वोटों से तय हुआ था. साल 2007 में हुए चुनावों में भी कान्तिलाल अमृतिया विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार को 23 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोरबी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी कान्तिलाल अमृतिया और कांग्रेस के प्रत्याशी ब्रिजेश मेरजा के बीच मुकाबला था. यहां से कांग्रेस के ब्रिजेश मेरजा ने जीत हास‍िल की है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. पिछले पांच सालों के चुनावी नतीजों को देखें तो यहां बीजेपी का परचम लहराता रहा है.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
ब्रिजेश मेरजा इंडियन नेशनल कांग्रेस 89396
अ‍मृतिया कांतीलाल शीवलाल भारतीय जनता पार्टी 85977
सुखाभाइ डायाभाइ कुंभारवाडीया निर्दलीय 1387
गढिया धर्मेन्द्रभाइ शीवलाल ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1236
गोगरा दिपकभाइ गांडुभाइ शिवसेना 768
मीराणी विवेक जयंतिलाल (बबलु) निर्दलीय 690
अरजणभाइ पालाभाइ राठोड निर्दलीय 538
अरविंदभाइ लालजीभाइ कावर निर्दलीय 420
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3069

साल 2012 में कांतिलाल अमृतिया ने 77386 वोट के साथ कांग्रेस के ब्रजेश मेरजा को हराया था. इन दोनों के बीच जीत-हार का अंतर तकरीबन दो हजार वोटों से तय हुआ था. साल 2007 में हुए चुनावों में भी कान्तिलाल अमृतिया विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार को 23 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement

साल 2002 में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलालभाई ने कांग्रेस के उम्मीजदवार को दो हजार वोटों से हराया था. 1998 में कांतिलालभाई ने अपने विरोधी जयंती लाल पटेल को 22 हजार वोट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. 1995 में कांतिलालभाई ने जयंतीलाल पटेल को 11 हजार वोटों से हराया था.

Advertisement
Advertisement