गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव करीब है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुट गई हैं. इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ के दौरे पर थे. मोदी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और केदारनाथ के विकास के लिए सरकारी पिटारा खोल दिया. इतना ही नहीं मोदी ने केदारनाथ से हिमाचल और गुजरात का ऐसा जिक्र किया, जिसके पीछे उनका सियासी मायने भी निकाला जाने लगा है.
गुजरातियों को नव वर्ष की दी बधाई
गुजरात में बीजेपी पिछले दो दशक से सत्ता पर काबिज है. गुजरात में इस बार बीजेपी के लिए कुछ मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. ऐसे में मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर पहले दर्शन किया. उन्होंने ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. यहां सबसे पहले गुजरात का जिक्र किया. हिमालय से ही उन्होंने अपने गृह राज्य गुजरात को उसके नव वर्ष की बधाई दी.
गुजरात-केदारनाथ को जोड़ा, कांग्रेस पर हमला
मोदी ने केदारनाथ में गुजारे अपने दिनों याद किया. इसके अलावा कांग्रेस में जोरदार हमला किया. कहा- 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद वो केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए सेवा करना चाहते थे. बतौर गुजरात के सीएम वे यहां कुछ करना चाहते थे. उत्तराखंड की राज्य सरकार भी तैयार हो गई थी, पर जब इस बात की खबर दिल्ली में लोगों को (2013 में दिल्ली में यूपीए की सरकार थी) लगी तो हड़कंप मच गई. मुझे मना कर दिया गया.
पड़ोसी राज्य हिमाचल का जिक्रमोदी ने केदारानाथ से हिमाचल की तस्वीर जोड़ने की कवायद भी किया. मोदी ने कहा कि हिमालय की चादर उत्तराखंड से लेकर हिंमाचल प्रदेश तक में फैली है. केदारनाथ में अलग अनुभव है तो हिमाचल में अपना अलग अनुभव है. इतना ही नहीं मोदी ने हिमाचल की प्रकृतिक सुंदरता का भी जिक्र किया. दरअसल हिमाचल विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. नामांकन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में मोदी का हिमाचल का जिक्र करने के पीछे सियासी मायने देखे जा सकते हैं. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में है.
कांग्रेस ने कहा- बासी चीजें दोबारा परोस रहे हैं मोदी
केदरानाथ में पांच योजनाओं के शिलांयास पर कांग्रेस ने कहा कि बासी चीजें परोसी रही हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कहा कि मोदी जी किस चीज की शुरआत कर रहे हैं, मैं नहीं जानता. जिन चीजों का आज पीएम मोदी कर रहे हैं सब बासी है.