scorecardresearch
 

पंचायत आजतक में बोले रेल मंत्री- रेलवे को पैसे की कमी नहीं, सुरक्षा पर सरकार का ध्यान

आजतक के पंचायत गुजरात कार्यक्रम के सत्र 'फिर एक बार बीजेपी सरकार' में रेल मंत्री बने पीयूष गोयल ने सत्र की शुरुआत में कहा कि उन्हें गुजरात राज्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि वे गुजरात की जनता का नमन करते हैं क्योंकि आज अगर तीन साल के बाद बीजेपी सरकार ने अच्छे परिणाम दिए, तो इसका श्रेय गुजरात की जनता को ही जाता है.

Advertisement
X
रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल

Advertisement

रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक देश में पैसे की कमी नहीं है, इच्छाशक्ति और सोच के दम पर विकास संभव है. भारतीय रेलवे में नई तकनीक लाने के साथ सुरक्षा और सुविधा मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है. गोयल ने बताया कि रेलवे की बेहतरी के लिए 35 दिनों में उन्होंने चार सौ निर्णय लिए हैं.

गुजरात की तरक्की से काफी कुछ सीखा

आजतक के पंचायत गुजरात कार्यक्रम के सत्र 'फिर एक बार बीजेपी सरकार' में रेल मंत्री बने पीयूष गोयल ने सत्र की शुरुआत में कहा कि उन्हें गुजरात राज्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि वे गुजरात की जनता का नमन करते हैं क्योंकि आज अगर तीन साल के बाद बीजेपी सरकार ने अच्छे परिणाम दिए, तो इसका श्रेय गुजरात की जनता को ही जाता है.

Advertisement

जनता तक ऐसे पहुंचता है विकास

गोयल ने बताया कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वे गुजरात आए थे, ये पता लगाने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात राज्य ने इतनी तरक्की कैसे की. गोयल ने बताया कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात प्रदेश में चोरी रुकी, घर-घर बिजली पहुंचाई गई और किसानों को तमाम सुविधाएं दी गईं. विकास कैसे जनता तक पहुंचाना चाहिए, ये उन्होंने गुजरात और पीएम मोदी से सीखा है.

रेलवे में पैसे की कमी नहीं

रेल मंत्री गोयल के मुताबिक भारतीय रेलवे को पैसे की कोई दिक्कत नहीं है. तीन साल में रेलवे में ढाई गुना निवेश किया गया है. वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में देश ने काफी तरक्की की है. सौर ऊर्जा के उत्पादन में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बुलेट ट्रेन को लाने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसी सोच से ही देश पिछड़ा हुआ है. देश में नई तकनीक लाई जाएगी और रेलवे सुरक्षा में भी सुधार होगा. जापान ने बहुत कम ब्याज दर पर बुलेट ट्रेन के लिए लोन दिया है. भारतीय रेल में 70 साल से जो पिछड़ापन चल रहा है, उसे दूर करना जरूरी है.

रेलवे सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

Advertisement

गोयल ने बताया कि अब नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. पूरे देश में बिजली देना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है. गोयल ने कहा कि रेलमंत्री के तौर पर उनकी तीन प्राथमिकता सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों का विकास और स्टेशनों को जनता की सुविधा के मुताबिक बनाना है. देश के हर स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. डेढ़ साल में सभी साढ़े आठ हजार रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाने की योजना है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

गोयल ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि गुजरात तरक्की करे, कांग्रेस अगर गुजरात की तरक्की चाहती तो सरदार पटेल को पीएम बनने से नहीं रोकती. गुजरात की जनता और गुजरात की अस्मिता को कांग्रेस ने ठेस पहुंचाई है. कांग्रेस ने गुजरात की बेइज्जती की है. गुजरात की जनता बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत से जीत दिलाएगी.

राजनीति से ऊपर है चुनाव आयोग

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान ना होने और इस मसले पर कांग्रेस के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए गोयल ने बताया कि गुजरात विधानसभा की समय सीमा जनवरी में खत्म हो रही है. चुनाव आयोग के पास इसमें कांट-छांट करने का अधिकार नहीं है. आयोग राजनीति से ऊपर होते हैं, उन पर आरोप नहीं लगाना चाहिए, उनका सम्मान होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement