गुजरात चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अलग ही अवतार नजर आया. गुजरात में नरेंद्र मोदी की तरह ही इस बार राहुल भी मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं. अब तक राज्य के तकरीबन सभी बड़े मंदिरों में राहुल माथा टेक चुके हैं. राहुल के इस नए अवतार पर फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद परेश रावल ने तंज कसते हुए उन्हें एक चुनौती दी है.
परेश रावल ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी से कहा कि राहुल जी.. आप मंदिर-मंदिर तो घूम आए, अब नरेंद्र मोदी की तरह बिना अन्न का दाना खाए नौ दिन का उपवास भी करके दिखाएं.
परेश रावल ने हाल के दिनों में राहुल की गुजरात के मंदिरों की परिक्रमा को देखते हुए उन्हें ये चुनौती दी है. गौरतलब है कि गुजरात में इन दिनों सभी नेताओं में मंदिरों के दर्शन करने की होड़ मची हुई है. इस बार वक्त की नजाकत को समझते हुए राहुल के साथ ही पार्टी ने अन्य नेता भी मंदिर-मंदिर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी के अचानक मंदिरों के चक्कर लगाने पर उनके धर्म पर भी सवाल उठने लगे थे.