scorecardresearch
 

गुजरात-हिमाचल नतीजों पर बोले पीएम मोदी, जीता विकास, जीता गुजरात

बता दें कि बीजेपी की यह लगातार राज्यों में चौथी जीत होगी. इसके पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में सरकार बना चुकी है.

Advertisement
X
संसद पहुंचते ही मोदी ने दिखाए विक्ट्री साइन.
संसद पहुंचते ही मोदी ने दिखाए विक्ट्री साइन.

Advertisement

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है कि दोनों राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी की दोनों राज्यों में जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं को बधाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. पीएम मोदी समर्थकों के साथ जीत के जश्न में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत की बधाई ट्विटर पर भी दी है. उन्होंने लिखा है- 'जीता विकास, जीता गुजरात, जय-जय गर्वी गुजरात'

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में हुई जीत को विकास की भव्य जीत बताया है-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव नतीजों इस बात का संकेत करते हैं कि गुड गवर्नेंस और विकास की राजनीति को मजबूत समर्थन मिला है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं इन राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं जिसकी वजह से बीजेपी की दमदार जीत सुनिश्चित हुई.'

Advertisement

पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को स्नेह और भरोसे के लिए नमन किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता को स्नेह और भरोसे के लिए नमन किया.

बता दें कि बीजेपी की यह लगातार राज्यों में चौथी जीत होगी. इसके पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर में सरकार बना चुकी है. यही नहीं, हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

गुजरात को हाथ से फिसलते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जमकर प्रचार किया था. आकड़ों के मुताबिक, उन्होंने गुजरात में 30 से ज्यादा रैलियां की थीं. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो राहुल गांधी भी यहां दिन-रात प्रचार में जुटे रहे.

मालूम हो कि इस जीत के बाद बीजेपी की 19 राज्यों में सरकार हो जायेगी. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो उनकी सरकार केवल चार राज्य कर्नाटक, पंजाब, मिजोरम और मेघायल में होगी.

Advertisement
Advertisement