गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के मतदान से पहले आज सोमवार को पीएम मोदी गुजरात में तीन रैलियां करेंगे. पाटण में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पहले राउंड की वोटिंग में ही हार का अहसास हो गया है. इसके बाद रात में पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास के दो इंजन हैं. एक गांधीनगर में तो दूसरा दिल्ली में है. पीएम ने साबरमती रिवर प्रंट के बारे में भी बताया.
Do you see this Sabarmati River? There were circuses held earlier, now see the riverfront. This is development. But for Congress, Vikas is only where they can make money: PM Narendra Modi in Gujarat's Ahmedabad #GujaratElection2017 pic.twitter.com/oGtssBDbVs
— ANI (@ANI) December 11, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. शनिवार और रविवार को तूफानी रैलियों के बाद आज सोमवार को भी पीएम मोदी कांग्रेस पर हमलावर रहे. पाटण में पीएम ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का अहसास हो गया है कि गुजरात की जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है.
Our farmers work hard and grow potato. If at all the Congress comes to power, there will be no need to do that because their leader says we will produce potatoes in factories! Congress' basic knowledge about agriculture is so poor : PM @narendramodi #मोदीमय_Gujarat
— BJP (@BJP4India) December 11, 2017
पीएम ने एक बार फिर राहुल गांधी के आलू वाले बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हमारे किसान कड़ी मेहनत करके आलू उगाते हैं. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को ऐसा करने की जरूरत ही नहीं रहेगी, क्योंकि उनके नेता कहते हैं कि वे आलू फैक्ट्रियों में बनाएंगे. उन्होंने तंज किया कि कांग्रेस के नेताओं की खेती-किसानी में जानकारी बेहद कम है. पीएम मोदी नादियाड और अहमदाबाद में भी रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पाटण, गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित कर रहें है। देखें https://t.co/yUUplIOycr पर || सुनें 02245014501 पर #मोदीमय_Gujarat pic.twitter.com/quPcaQN5YJ
— BJP (@BJP4India) December 11, 2017
गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय गुजरात में जमे हुए हैं. पीएम अपने रैलियों से लगातार कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान को मुद्दा बना रहे हैं. साथ ही बीजेपी अब कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का भी आरोप लगा रही है.