scorecardresearch
 

BJP के लिए गुजरात में पावर बूस्टर का काम करेगा इवांका का दौरा

पीएम को भले ही इस इवेंट के कारण चुनाव प्रचार में ब्रेक लगाना पड़ा हो लेकिन हैदराबाद का आज का इवेंट भी उनके लिए गुजरात चुनाव में पावर बूस्टर का ही काम करेगा.

Advertisement
X
इवांका ट्रंप और पीएम मोदी
इवांका ट्रंप और पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से गुजरात में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. इसके बाद पीएम चुनाव प्रचार बीच में छोड़ वहां से सीधे हैदराबाद पहुंच गए. दरअसल पीएम को यहां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेना था. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भी शामिल हैं. पीएम को भले ही इस इवेंट के कारण चुनाव प्रचार में ब्रेक लगाना पड़ा हो लेकिन हैदराबाद का आज का इवेंट भी उनके लिए गुजरात चुनाव में पावर बूस्टर का ही काम करेगा.

इवांका ने मोदी की जमकर की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका जब इस समिट में बोलने पहुंचीं तो उन्होंने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की. राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही हाफिज सईद की रिहाई को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया था कि उनकी ट्रंप को गले लगाने की कूटनीति काम नहीं आई लेकिन आज इवांका ने मंच से कहा कि व्हाइट हाउस में भारत का एक दोस्त रहता है जो अपने आप में मोदी और ट्रंप के बीच की दोस्ती का सबूत है.

Advertisement

'चाय वाला' पर इवांका का जवाब

यूथ कांग्रेस की मैग्जीन की ओर से कुछ दिन पहले पीएम मोदी को चाय वाला कहकर उनका मजाक उड़ाया गया था. लेकिन इस इवेंट में खुद इवांका ने इसे भारतीय लोकतंत्र की ताकत बता दिया. इवांका ने कहा कि एक चाय बेचने वाले का पीएम बनने का सफर दुनिया के लिए अविश्वसनीय है. अप्रत्यक्ष रूप से इससे कांग्रेस को जवाब मिला और बीजेपी का काम आसान हुआ. इवांका ने पीएम मोदी के नेतृत्व और विकास को लेकर उनके एजेंडे की भी तारीफ की, जो कहीं न कहीं इस चुनावी मौसम में विपक्ष के लिए झटका जैसा है.

मोदी ने कहा- समय से आगे सोचने वाले को दुनिया पागल समझेगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कहा, 'जो भी समय से आगे का सोचेगा उन्हें दुनिया पागल ही समझेगी, लेकिन आज के आंत्रप्रेन्योर को इससे घबराना नहीं चाहिए. उन्हें साहस के साथ आगे बढ़ना चाहिए.''उनकी सरकार का स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम आंत्रप्रेन्योर्स की मदद करने के लिए बनाया गया है. हमने कई बेकार कानून हटाकर भारत में कारोबार करना आसान बनाया है.'  

मोदी ने आगे कहा कि, 'हमारी सरकार ने कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं. हमने गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है.' 'मार्च 2019 तक हम लाखों गांवों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाएंगे. स्वच्छ भारत मिशन के जरिए हम गांवों और शहरों में सेनिटेशन व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं.'

Advertisement

'अटल इनोवेशन मिशन भी हमने लॉन्च किया है. इससे हम स्कूलों में इनोवेशन को प्रमोट कर रहे हैं. मेंटर इंडिया स्कॉलरशिप के जरिए भी हम इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. हमने आधार बनाया, ये वर्ल्‍ड का सबसे बड़ा डिजिटल डाटाबेस है.' मोदी ने कहा 'मैं दुनिया के अपने आंत्रप्रेन्योर दोस्‍तों को कहना चाहता हूं कि भारत और दुनिया के लिए आइए मेक इन इंडिया और इनवेस्‍ट इन इंडिया के तहत काम किया जाए.'  

Advertisement
Advertisement