scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव में 'शोले': अब 'ठाकुर' के जरिए कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

सूरत में राहुल के दौरे वाले दिन संजीव कुमार के नाम पर बने ऑडिटोरियम और इसके आसपास ऐसे पोस्टर लगे दिखाई दिए जिनमें ‘शोले’ के ठाकुर (संजीव कुमार) की तस्वीर के साथ GST को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा गया है.

Advertisement
X
सूरत में लगे संजीव कुमार के पोस्टर
सूरत में लगे संजीव कुमार के पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए 42 साल से अधिक हो चुके हैं लेकिन इस फिल्म का खुमार गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में इस बार सिर चढ़ कर बोल रहा है. शुरुआत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बता कर की थी. अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए ‘शोले’ फिल्म के ही एक और पात्र ‘ठाकुर बलदेव सिंह’को भी पोस्टर वॉर में उतार दिया गया है. शोले में ठाकुर का पात्र दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार ने निभाया था. संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था और वो मूल रूप से गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले थे. उनके सम्मान में सूरत में ऑडिटोरियम भी बना हुआ है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को एक साल पूरा होने पर बुधवार को सूरत पहुंचे. राहुल ने सूरत में नोटबंदी और GST दोनों को ही लेकर मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए. सूरत में राहुल के दौरे वाले दिन संजीव कुमार के नाम पर बने ऑडिटोरियम और इसके आसपास ऐसे पोस्टर लगे दिखाई दिए जिनमें ‘शोले’ के ठाकुर (संजीव कुमार) की तस्वीर के साथ GST को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा गया है.  

Advertisement

इन पोस्टरों में लिखा गया है कि ‘Gabbar #GST मैं आ रहा हूं’. एक पोस्टर में लिखा गया है- ‘सूरत वालों ने ‘पागल विकास’ के सामने रोटी डालना बंद कर दिया है.’ साथ ही ये भी लिखा है- ‘दिल से दुखी संजीव कुमार’.   

पोस्टर में #ReformGST, #SaveSurat, #SaveGujarat भी लिखा हुआ है. पोस्टर के जरिए यही दिखाने की कोशिश है कि जैसे ‘शोले’ में ‘खलनायक गब्बर सिंह’ को ‘ठाकुर’ ने ललकारा था वैसे ही अब GST को चुनौती देने के लिए कहा जा रहा है ‘#GST मैं आ रहा हूं.’   

सूरत जिला कांग्रेस अध्यक्ष कसमुखी भाई देसाई के मुताबिक ये पोस्टर उन्हीं की पार्टी के समर्थकों ने लगाए हैं. देसाई ने बीजेपी को ‘गब्बर’ बताते हुए कहा कि हम ‘ठाकुर, जय और वीरू’ की तरह उससे लड़कर 2017 में पूरे गुजरात में जीत हासिल करेंगे. देसाई ने ये भी कहा सूरत की तरह ये पोस्टर पूरे गुजरात में लगाए जाएंगे. देसाई ने GST से पूरे देश को दुखी बताया. देसाई ने ये भी कहा कि संजीव कुमार उनके सूरत शहर के थे इसलिए उनके सम्मान में इस पोस्टर से उन्हें याद किया गया.

Advertisement
Advertisement