scorecardresearch
 

BJP नेताओं के बारे में प्रियंका ने राहुल गांधी को बताईं थी ये बातें

राहुल ने कहा, 'एक बार प्रियंका कुछ बीजेपी नेताओं के साथ फ्लाइट में थीं. उन्होंने डेढ़ से दो घंटे तक बीजेपी नेताओं पर नजर रखी. उनमें से कोई भी नेता हंस नहीं रहा था, बल्कि सभी तुकमिजाज थे.'

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

Advertisement

गुजरात के बनासकांठा जिले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार की सुबह 2,200 युवा समर्थकों को जीवन के बारे में एक नया सबक दिया. ये सभी युवा समर्थकों अंबाजी में राहुल गांधी को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे.

राहुल गांधी का ये सबक हंसने के बारे में था.

इस बारे में बात करते हुए राहुल ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बारे में उनकी बहन प्रियंका गांधी ने उन्हें जानकारी दी थी.

उन्होंने कहा, 'बीजेपी नेता बहुत तुनकमिजाज होते हैं.'

राहुल ने कहा, 'एक बार प्रियंका कुछ बीजेपी नेताओं के साथ फ्लाइट में थीं. उन्होंने डेढ़ से दो घंटे तक बीजेपी नेताओं पर नजर रखी. उनमें से कोई भी नेता हंस नहीं रहा था, बल्कि सभी तुकमिजाज थे.'

उपस्थित समर्थकों से राहुल ने कहा, 'मैं आप सबसे कहता हूं. एक दूसरे की ओर देखो, मुस्कुराओ और खुश रहो. अपने काम में इस खुशी को झलकने दो.'

Advertisement

अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रचारकों से कहा कि सोशल मीडिया पर मर्यादा का उल्लंघन न करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान न करें.

गुजरात सोशल मीडिया टीम के साथ शायद अपनी पहली औपचारिक बैठक में राहुल ने कहा, 'बीजेपी के झूठ का मुकाबला हम सत्य से करेंगे, आक्रोश से नहीं. आप सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. आप सबको मर्यादा का पालन करना चाहिए. हम अपनी बात जनता के सामने रखेंगे. ट्रोल्स को जवाब दीजिए, लेकिन एक सीमा के नीचे हम नहीं जाएंगे.'

गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दिसंबर के पहले पखवाड़े में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पिछले दो दशकों से गुजरात बीजेपी का गढ़ बना हुआ है.

नवसर्जन यात्रा के तहत उत्तरी गुजरात में राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरा सोमवार को खत्म होगा. चुनावी राज्य गुजरात में राहुल की यात्रा का यह चौथा और आखिरी पड़ाव है.

Advertisement
Advertisement